Advertisement
सबसे ज्यादा 55 एमओयू झारखंड के उद्यमियों ने किये
रांची : दो दिनों तक चले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सबसे ज्यादा 55 एमओयू झारखंड के ही उद्यमियों ने किये. विदेशी उद्यमियों ने 16 एमओयू किये. भारतीय उद्यमियों ने 3,10287 करोड़ में से 2,12894 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. यानी कुल निवेश के 68.61 प्रतिशत का प्रस्ताव भारतीय उद्यमियों की तरफ से ही आया. […]
रांची : दो दिनों तक चले ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में सबसे ज्यादा 55 एमओयू झारखंड के ही उद्यमियों ने किये. विदेशी उद्यमियों ने 16 एमओयू किये. भारतीय उद्यमियों ने 3,10287 करोड़ में से 2,12894 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. यानी कुल निवेश के 68.61 प्रतिशत का प्रस्ताव भारतीय उद्यमियों की तरफ से ही आया.
समिट में हुए एमओयू के आंकड़ों के विश्लेषण से इस बात की भी जानकारी मिलती है कि एक रोजगार सृजन पर औसतन 1.48 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कुल 210 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. इनमें से 16 एमओयू विदेशी उद्यमियों ने किये. वहीं 194 एमओयू देश के विभिन्न हिस्सों से आये उद्यमियों ने किये.
कुल निवेश का 68.61% प्रस्ताव भारतीय उद्यमियों की ओर से ही आया
लेखा-जोखा
210 कुल एमओयू किये गये
194 भारतीय उद्यमियों संग
42 पूर्वी भारत के उद्यमियों ने किया
28 मुंबई व पुणे के उद्यमियों के साथ
23 दक्षिण भारत के उद्यमियों संग
13 गुजरात से आये उद्यमियों ने किये
समिट में एमओयू करनेवालों का ब्योरा
स्थान एमओयू प्रस्तावित निवेश संभावित रोजगार
विदेशी 16 97393 35630
झारखंड 55 29033 46015
पूूर्वी भारत 42 28963 29265
मुंबई-पुणे 28 45832 38405
दक्षिण भारत 23 19055 15495
दिल्ली 22 30763 23280
गुुजरात 13 56394 6375
अन्य स्थान 11 2854 15711
भारतीय उद्यमियों के प्रस्ताव से174546 रोजगार सृजित होंगे : आंकड़ों के विश्लेषण से इस बात की जानकारी मिलती है कि झारखंड के उद्यमियों ने 55 एमओयू किये. एमओयू के मामले में दूसरे नंबर पर पूर्वी भारत के उद्यमी रहे. उन्होंने 42 एमओयू के माध्यम से 28963 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. मुंबई व पुणे के उद्यमियों ने एमओयू के मामले में तीसरा स्थान हासिल किया. इन्होंने 28 एमओयू के माध्यम से 45832 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया.
एमओयू के मामले में चौथे स्थन पर रहे दक्षिण भारत के उद्यमियों ने 23 एमओयू किये. गुजरात से आये उद्यमियों ने कुल 13 एमओयू के माध्यम से 56384 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया. देश के अन्य हिस्सों से आये उद्यमियों ने 11 एमओयू कर 19055 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया. अर्थात 210 एमओयू में से 194 एमओयू देश के ही उद्यमियों ने किये और 212894 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया. भारतीय उद्यमियों द्वारा दिये गये निवेश के प्रस्ताव से 174546 रोजगार सृजित होंगे, जो कुल सृजित होनेवाले अनुमानित रोजगार का 83.04 प्रतिशत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement