10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 13 मई से

रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा मई में होगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिलों के उपयुक्त को पत्र लिखा है. परीक्षा 13, 14 व 21 मई को होगी. परीक्षा को लेकर बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला, […]

रांची: हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा मई में होगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए जिलों के उपयुक्त को पत्र लिखा है. परीक्षा 13, 14 व 21 मई को होगी. परीक्षा को लेकर बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, रामगढ़, सरायकेला, जमशेदपुर व रांची में परीक्षा केंद्र बनाये जायेगा.

सभी उपायुक्त से संबंधित जिला में परीक्षा को लेकर एक नोडल पदाधिकारी मनोनीत करने का आग्रह किया गया है. नोडल पदाधिकारी का नाम, पद, मोबाइल नंबर, ई-मेल भी उपलब्ध कराने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य के हाइस्कूलों में 17,572 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. प्रवेश पत्र का वितरण अप्रैल माह के अंत में शुरू होने की संभावना है. राज्य में पहली बार हाइस्कूल में इतनी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है.

गृह जिला में केंद्र बनाने की मांग
झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एल अली ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग से मांग किया है कि हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा गृह जिलों में ली जाये. दूसरे जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी होती है. पहले भी हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के लिए संबंधित जिला में परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
शिक्षा सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल
झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ व झारखंड प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक व झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय महतो कर रहे थे. संघ ने हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में बीएड व बीपीएड दोनों की योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी को दोनों कोटि में आवेदन करने देने, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए भी कट ऑफ मार्क्स एससी-एसटी अभ्यर्थी के बराबर रखने, राज्य के सभी मध्य व प्लस-टू विद्यालय में खेल शिक्षकों का पद सृजित करने व टेट सफल अभ्यर्थी को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग की. शिक्षा सचिव ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में प्रभात कुमार महतो, कलावती कुमारी, अजय कुमार, राजेश महतो, विकास कुमार, आजाद कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें