7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन में पर्यावरण व समाज का ख्याल रखने पर जोर

खनन अभियंताओं के दो दिवसीय सेमिनार का समापन सुरक्षित खनन हम सबकी जिम्मेदारी खनन को सस्टेनेबल बनाने के लिए स्टॉक होल्डरों की बातों पर किया जाये विचार रांची : एमजीएमआइ ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर तथा सीएमपीडीआइ के सहयोग से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, झारखंड द्वारा आयोजित 28वें राष्ट्रीय सेमिनार में खनन में पर्यावरण व समाज का […]

खनन अभियंताओं के दो दिवसीय सेमिनार का समापन
सुरक्षित खनन हम सबकी जिम्मेदारी
खनन को सस्टेनेबल बनाने के लिए स्टॉक होल्डरों की बातों पर किया जाये विचार
रांची : एमजीएमआइ ऑफ इंडिया, रांची चैप्टर तथा सीएमपीडीआइ के सहयोग से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, झारखंड द्वारा आयोजित 28वें राष्ट्रीय सेमिनार में खनन में पर्यावरण व समाज का ख्याल रखने पर सहमति बनीं. संस्था का दो दिनी सेमिनार रविवार को संपन्न हुआ. इसमें देश के कई कंपनियों के खनन विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. मौके पर प्रो एसके बोस मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया. आइआइटी खड़गपुर के लेक्चरर डॉ जयंत भट्टाचार्या व आइआइटी शिवपुर के डॉ प्रतीक दत्ता ने भी विचार रखे. इससे पूर्व शनिवार को सेमिनार का उदघाटन एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने किया था.
उन्होंने कहा कि सुरक्षित खनन हम सबकी जिम्मेदारी है. खनन के काम में लगी कंपनियां माइनिंग प्लान को एक टूल में रूप में उपयोग करते हैं. इसका पूरा-पूरा उपयोग नहीं हो पाता है.
खनन को सस्टेनेबल बनाने के लिए सभी स्टॉक होल्डरों की बात पर विचार करना चाहिए. एमसीएल के पूर्व सीएमडी एएन सिन्हा ने कहा कि सरकार पारंपरिक ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रही है. ज्यादा उत्पादन उस क्षेत्र से करना चाहती है, लेकिन आज भी कोयला के बिना हम बिजली की जरूरत पूरा नहीं कर पायेंगे. देश की ऊर्जा जरूरत पूरा करने के लिए दो लाख बिलियन टन कोयले की जरूरत है. अभी हम मात्र 600 मिलियन टन के आसपास उत्पादन कर रहे हैं. इससे यह स्पष्ट है कि कोयले पर हमारी निर्भरता कम नहीं होगी.
हमें कोयले का उत्पादन करते समय इकोलॉजी और कम्युनिटी का भी ख्याल रखना होगा. आज भी इस पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जितना दिया जाना चाहिए. सीएमपीडीआइ के निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) विनय दयाल ने कहा कि आयोजन खनिज, खनन तथा संबद्ध उद्योग के टिकाऊ विकास में मदद करेगा. इस अवसर पर इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, झारखंड चैप्टर के चेयरमैन संजय सेन व मानद सचिव एमआर कुमार ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें