रांची : कुरमी विकास मोरचा के सदस्यों की बैठक रविवार को होटल गंगा आश्रम में प्रो चंडीचरण महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि कुरमी को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने की मांग को मैं विधानसभा के पटल पर रखूंगा. आप लोग कुरमी जाति के संगठन का विस्तार करने के लिए गांव-गांव का दौरा करें.
मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि कुरमी जाति के विभिन्न संगठनों को अब एक मंच पर आने की जरूरत है. अब सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने की जरूरत है. अगर सरकार कुरमी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा नहीं देती है, तो आनेवाले समय में राज्य से भाजपा का सफाया तय है. बैठक में रोशन लाल महतो, बेनीलाल महतो, रचिया महतो, राजेंद्र महतो, ओमप्रकाश महतो, दीपक महतो, प्रसेनजीत महतो, शैलेंद्र महतो, रामपदो महतो, जयराम महतो आदि उपस्थित थे.