राज्य के विकास के नाम पर लगनेवाले महामेला से शहर और राज्यवासियों को दूर रखने के लिए धारा 144 लगाया गया है़ यह शुभ संकेत नहीं है़ इससे राज्य की छवि और गरिमा बाहर से आनेवाले अतिथियों पर प्रतिकूल साबित होगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अतिथियों को बंधक जैसा बना कर संगीन के साये में अभिवादन किया जायेगा़.
सरकार को समझ होनी चाहिए कि विकास के लिए सामाजिक सौहार्द और शांति आवश्यक है, लेकिन पिछले दो वर्षों से शासन के प्रति आम लोगों में आक्रोश है़ जनता जमीनी स्तर पर उद्वेलित है़ सरकार इसी आशंका से डरी-सहमी है़ झामुमो नेता ने कहा कि वर्तमान सरकार की तरह पहले भी भाजपा के मुख्यमंत्री ने छलने का काम किया था़ सैकड़ों करोड़ का निवेश बता कर राज्यवासियों को धोखा दिया गया था़.