13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताओं को लोगों से ज्यादा कुरसी की चिंता : मुकेश खन्ना

रांची/चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के पालगम स्थित जूही इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को अल्ट्राशक्ति टीएमटी एंड पाइप का उदघाटन किया गया. मौके पर शक्तिमान फेम सिने स्टार मुकेश खन्ना के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी विशेष तौर पर मौजूद थीं. कार्यक्रम में बाल फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां […]

रांची/चांडिल: चौका थाना क्षेत्र के पालगम स्थित जूही इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को अल्ट्राशक्ति टीएमटी एंड पाइप का उदघाटन किया गया. मौके पर शक्तिमान फेम सिने स्टार मुकेश खन्ना के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी विशेष तौर पर मौजूद थीं. कार्यक्रम में बाल फिल्म विकास बोर्ड के अध्यक्ष मुकेश खन्ना ने कहा कि जहां सुरक्षा है, वहीं शक्तिमान है. देश को ईमानदारी और देशभक्ति की जरूरत है. आज के नेताओं को लोगों की समस्याओं से ज्यादा कुरसी की चिंता लगी रहती है. आज देश को शक्तिमान की जरूरत है. उन्होंने बच्चों को व्हाट्सएप और फेसबुक से दूर रहने की सलाह दी.
मुकेश खन्ना ने कहा कि टीएमटी की शक्ति से घर टूटेगा नहीं. इसमें लचीला पन है. सिने अभिनेत्री महिमा चौधरी ने कहा कि पहले महिलाओं को पैर की जूती समझा जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज के समय में पुरुषों से ज्यादा शक्ति महिलाओं में है. विशिष्ट अतिथि मंत्री सरयू राय ने कंपनी के संघर्षपूर्ण सफर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि और उच्च गुणवत्ता के ही सहारे आज कंपनी ने यह मुकाम हासिल किया है. कंपनी के राजेश पांडेय और मिथिलेश पांडेय ने विभिन्न यूनिट के बारे में तकनीकी जानकारी दी.

कार्यक्रम में सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलरों को सम्मानित किया गया. अल्ट्राशक्ति संगीतमयी संध्या में भोजपुरी गायिका देवी ने अपनी आवाज का जादू व माटी की खुशबू बिखेरी. वहीं नृत्यांगना संभावना सेठ ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर मुकेश पांडेय, गजेंद्र पांडेय आदि मौजूद थे. इससे पूर्व सरयू राय, विधायक साधु चरण महतो, कंपनी के फाउंडर चेयरमैन रामदेव पांडेय, प्रेसिडेंट एसएनपी सिंह, को-फाउंडर धनजी पांडेय व नूतन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कंपनी के ब्रांड एंबेसडर सह स्ट्रेटेजिक पार्टनर फिल्म अभिनेता व उद्योगपति अखिलेश पांडेय रहे.

महिमा, संभावना व मुकेश का रांची में स्वागत
रांची. फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी, संभावना सेठ और अभिनेता मुकेश खन्ना शुक्रवार को गो एयरवेज के विमान से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर संभावना सेठ ने कहा कि झारखंड पहले भी आ चुकी हूं. यहां का मौसम उन्हें बहुत पसंद है. कोई नयी फिल्म आ रही है के सवाल पर कहा : इंतजार करे जल्द ही आनेवाली है. वहीं, मुकेश खन्ना ने कहा कि चुनाव प्रचार में पहले भी रांची आये थे. सौभाग्य है कि दूसरी बार आने का मौका मिला. झारखंड बहुत मनोरम स्थल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें