सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ प्रवीण चंद्रा ने प्रमाण पत्र दिया. मौके पर डॉ चंद्रा ने कहा कि एक माह के अंदर अपने जिला में चिकित्सक, सहिया सहित स्वास्थ्य कर्मी को टीबी डॉटस दवा खिलाने की नयी प्रणाली की ट्रेनिंग देकर इस प्रोग्राम को सफल बनायें. उन्होंने बताया अब नयी प्रणाली के तहत टीबी रोगियों को सप्ताह के सभी दिन डॉटस की दवा खानी पड़ेगी. पहले सप्ताह में मात्र तीन दिन ही दवा खिलाने का प्रावधान था. ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा जिला यक्ष्मा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र बनाने की तैयारी की जा रही है.
Advertisement
जिला यक्ष्मा प्रशिक्षण केंद्र के लिए फंड शीघ्र
इटकी: इटकी आरोग्यशाला परिसर में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय डॉटस प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम की नयी गाइडलाइन प्रोग्राम में राज्य के चार जिले के डीटीओ को छोड़कर सभी जिलों के यक्ष्मा पदाधिकारियों ने भाग लिया. सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार के निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण […]
इटकी: इटकी आरोग्यशाला परिसर में राज्य स्तरीय पांच दिवसीय डॉटस प्रशिक्षण शिविर का समापन शुक्रवार को हुआ. पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम की नयी गाइडलाइन प्रोग्राम में राज्य के चार जिले के डीटीओ को छोड़कर सभी जिलों के यक्ष्मा पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इसके बन जाने से बेहतर सुविधा मिलेगी. निदेशक प्रमुख ने कहा कि दो दिन के अंदर सभी जिला को फंड रिलीज कर दिया जायेगा. पांच माह के अंदर ट्रेनिंग पूरी कर क्षय रोग को जड़ से मिटाने की मुहिम में सहयोग दें. इससे पूर्व डॉ चंद्रा का स्वागत एसटीडीसी के निदेशक सह आरोग्यशाला अधीक्षक डॉ रमेश चंद्र सहाय ने किया. समापन समारोह में स्टेट नोडल पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल, स्टेट टीबी पदाधिकारी डॉ राज कुमार बेक, एसटीडीसी प्रशिक्षक डॉ अनिन्दया मित्र, डब्ल्यूएचओ कंसलेंटट राजीव पाठक, शशिकांत नायक, डीटीओ डॉ बीपी प्रसाद, डॉ सुगेंद्र, डॉ खाखा, डॉ प्रभात, डॉ डीके अखौरी, बीके सिंह, डॉ कृष्णा प्रसाद, दिवाकर शर्मा, कंचन प्रसाद, प्राण रंजन मिश्रा, शिशिर प्रियदर्शी सहित 20 जिला के जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement