Advertisement
गरीब बच्चों के दाखिले की सूचना नहीं दे रहे हैं निजी स्कूल
रांची : राजधानी के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले का पहला चरण समाप्त हो गया है. पांच फरवरी तक राजधानी के निजी स्कूलों को गरीब बच्चों के दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करनी थी. 55 से अधिक निजी स्कूलों में 751 गरीब बच्चों का एडमिशन शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किया जाना है. […]
रांची : राजधानी के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले का पहला चरण समाप्त हो गया है. पांच फरवरी तक राजधानी के निजी स्कूलों को गरीब बच्चों के दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करनी थी. 55 से अधिक निजी स्कूलों में 751 गरीब बच्चों का एडमिशन शिक्षा का अधिकार कानून के तहत किया जाना है.
यह विद्यालय की कुल उपलब्ध सीटों का 25 प्रतिशत है. उपायुक्त मनोज कुमार ने 2017 में इंट्री लेवल पर गरीब बच्चों का शत-प्रतिशत एडमिशन करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने इस संबंध में सभी निजी स्कूल प्रबंधनों को पत्र लिख कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आलोक में सूचना मांगी है.
उन्होंने यह जानना चाहा है कि निजी स्कूल प्रबंधन शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीइ) के तहत मॉडल आरटीइ के शिक्षकों की नियुक्ति की है अथवा नहीं. विद्यालय में 2017 के लिए गरीब बच्चों का कितना आवेदन आया और उसमें से कितने बच्चों का दाखिला स्क्रूटनी (जांच) के बाद लिया गया. समाहरणालय परिसर में जिला प्रशासन की तरफ से एडमिशन से संबंधित दस्तावेजों के ऑनलाइन जांच की व्यवस्था भी की गयी थी. इसके अलावा स्कूलों में भी आवेदनों की जांच करने के आदेश दिये गये थे.
15 फरवरी से शुरू होगा दूसरे चरण: जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया है कि एडमिशन का दूसरा चरण 15 फरवरी से शुरू होगा. स्कूलों से उपलब्ध करायी जानेवाली जानकारी के बाद अखबारों के माध्यम से खाली रह गयी सीटों का ब्योरा प्रकाशित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement