Advertisement
रिम्स में खुलेगा येलो फीवर वैक्सीन सेंटर
रांची : झारखंड से साउथ अमेरिका, अफ्रीका एवं दक्षिण अफ्रीका जानेवाले लोगों को अब येलो फीवर वैक्सीन के लिए महानगरों के एयरपोर्ट पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य के लोगों को येलो फीवर का वैक्सीन रिम्स में मिलेगा. रिम्स में इसके लिए येलो वैक्सीन सेंटर खोला जायेगा. रिम्स प्रबंधन को वैक्सीन सेंटर खोलने के लिए […]
रांची : झारखंड से साउथ अमेरिका, अफ्रीका एवं दक्षिण अफ्रीका जानेवाले लोगों को अब येलो फीवर वैक्सीन के लिए महानगरों के एयरपोर्ट पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य के लोगों को येलो फीवर का वैक्सीन रिम्स में मिलेगा. रिम्स में इसके लिए येलो वैक्सीन सेंटर खोला जायेगा. रिम्स प्रबंधन को वैक्सीन सेंटर खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र भेजा है. मंत्रालय ने रिम्स प्रबंधन को सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा है. रिम्स ने यह वैक्सीन सेंटर खोलने के लिए पीएसएम विभाग को जिम्मेदारी दी है.
सभी राज्यों को सेंटर खोलने का निर्देश : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश के सभी राज्यों को येलो वैक्सीन सेंटर खोलने का निर्देश दे रहा है, ताकि साउथ अमेरिका व अफ्रीका जाने वाले लोगों से येलो फीवर का वायरस नहीं आ सके. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने राज्यों को सेंटर खोल कर इसका प्रचार-प्रसार करने को भी कहा है.
क्या है येलो फीवर : येलो फीवर एडिस मच्छर के काटने से होता है. इसमें मरीज को तेज बुखार व जॉन्डिस हो जाता है. यह बीमारी तेजी से शरीर को प्रभावित करती है, जिसमें कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है. वैक्सीन से इस बीमारी को काफी हद तक रोका जा सकें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर का पत्र रिम्स को मिला, जिसमें यथाशीघ्र येलो वैक्सीन सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया है. प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया जायेगा. यह बीमारी भारत में साउथ अमेरिका व अफ्रीका से न आये, इसलिए सरकार यह प्रयास कर रही है.
डॉ विवेक कश्यप, विभागाध्यक्ष, पीएसएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement