Advertisement
बरियातू से बूटी मोड़ तक हटाया गया अतिक्रमण
रांची: मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सड़कों को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान शुरू हो चुका है. सोमवार को सीओ विनोद प्रजापति के नेतृत्व में बरियातू से बूटी मोड़ तक सड़क के किनारे से […]
रांची: मोमेंटम झारखंड के तहत आयोजित होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सड़कों को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान शुरू हो चुका है. सोमवार को सीओ विनोद प्रजापति के नेतृत्व में बरियातू से बूटी मोड़ तक सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान में अमीन कपिल राम व सत्येंद्र महतो भी शामिल थे.
सभी सीओ को इसकी जिम्मेवारी दे दी गयी है. हाइवे से कोकर चौक तक अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा कांके सीओ प्रभाष कुमार को भी अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. बूटी मोड़ जिसका कुछ भाग कांके के क्षेत्र में आता है, वहां से जुमार पुल तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इन क्षेत्रों में कांके सीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. वहीं कांटाटोली क्षेत्र में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने की जिम्मेवारी शहर अंचल सीओ धनंजय कुमार को दी गयी है. विभागीय अधिकारी लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उद्योग निदेशक के रवि कुमार, रियाडा के सचिव संजय कुमार व सीआइआइ के प्रतिनिधि खेलगांव गये.
मेन राेड में चला अभियान, होर्डिंग व पान गुमटी जब्त : रांची नगर निगम भी शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटा हुआ है. मंगलवार को निगम के इंफोर्समेंट ऑफिसराें की टीम ने मेन रोड में सुजाता चौक के समीप सड़क किनारे लगायी गयी पान गुमटी और जूस की दुकान का सामान जब्त कर लिया. इसके अलावा टीम ने मेन रोड में सड़कों पर जगह-जगह लगाये गये अवैध बैनर व होर्डिंग को भी जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement