21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडरा बाजार समिति की 85 दुकानों का आवंटन हुआ रद्द

रांची : बाजार समिति में आवंटित 85 दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. बाजार समिति के तत्कालीन सचिव अजीत कुमार सिंह ने 10 दिसंबर को इन दुकानों का आवंटन किया था. कृषि विपणन पर्षद की एमडी पूजा सिंघल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अजीत कुमार पर लगाये गये आरोपों […]

रांची : बाजार समिति में आवंटित 85 दुकानों का आवंटन रद्द कर दिया गया है. बाजार समिति के तत्कालीन सचिव अजीत कुमार सिंह ने 10 दिसंबर को इन दुकानों का आवंटन किया था. कृषि विपणन पर्षद की एमडी पूजा सिंघल ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अजीत कुमार पर लगाये गये आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी है. कृषि विभाग के उप सचिव राजेश कुमार बरवार इसके अध्यक्ष बनाये गये हैं. अवर सचिव सुधीर प्रसाद और कृषि विपणन पर्षद के कार्यपालक अभियंता सिकंदर साह को सदस्य बनाया गया है. कमेटी से 15 दिनों में रिपोर्ट मांगी गयी है.
हुआ था खुलासा : दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की सूचना मिलने के बाद कृषि विपणन पर्षद की एमडी ने जांच का आदेश दिया था. जांच में जानकारी मिली थी कि तत्कालीन पणन सचिव अजीत कुमार सिंह की ओर से दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी की गयी है.
जांच में खुलासा हुआ था कि कृषि विपणन पर्षद के प्रबंध निदेशक ने 29 जुलाई 2016 को दुकान व गोदाम के आवंटन का कार्य अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया था. पर अजीत कुमार ने इ-ट्रेडिंग के लिए स्व वित्त पोषित योजना के अंतर्गत कुल 85 दुकान के निर्माण से संबंधित पत्र जारी कर दिये थे. फिलहाल अजीत कुमार को पद मुक्त कर दिया गया है.
व्यवसायियों को हाथ में थमाया जा रहा था आवंटन पत्र : सूचना के मुताबिक, तीन से चार लोगों का गिरोह आवंटन प्रक्रिया में लगा था. कार्यालय के अधिकतर लोगों को बाहर किया गया था. 205 अावेदन के आलाके में 85 लोगों को ई-ट्रेडिंग के नाम पर दुकान की जगह आवंटित की दी गयी थी. इसके लिए पैसे की वसूली की गयी थी. बाजार समिति में सेवानिवृत्त कर्मचारी से काम लिया जा रहा था़ व्यवसायियों को बुला-बुला कर आवंटन का पत्र थमाया जा रहा था़ अजीत कुमार हटने के बाद भी बैक डेट से दुकान आवंटित कर रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें