इन गांवों से प्रतिदिन एक ट्रक से भी ज्यादा टमाटर, बैगन, कद्दू इत्यादि सब्जी बुंडू बाजार आता है. बुंडू बाजार में टमाटर का मूल्य 50 पैसा प्रति किलो है. स्थानीय व्यापारी अत्यधिक टमाटर बाजार में आ जाने से किसी भी दर में टमाटर के खरीदार नहीं होते हैं. ऐसे में 10 किमी से भी ज्यादा दूर से साइकिल पर टमाटर लादकर लाने वाले किसान परेशान हो जाते हैं. विगत दो माह से बुंडू सहित पूरे पांच परना क्षेत्र में सब्जी की मूल्यों में भारी गिरावट आयी है. किसान औने-पौने दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. पूरे पांच परगना क्षेत्र में एक भी कोल्ड स्टोर नहीं है. तमाड़ थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव के समीप करकरी नदी के किनारे 7 वर्ष पूर्व कल्याण विभाग की ओर से एक कोल्डस्टोर बनाया गया था, जो आजतक चालू नहीं हुआ है. मामला सरकारी पेंच में फंसा हुआ है.
Advertisement
बुंडू की घटना: उचित मूल्य नहीं मिलने से निराश किसानों ने उठाया कदम, सड़क पर फेंका एक ट्रक टमाटर
बुंडू: बुंडू थाना रोड से धुर्वा मोड़ तक सोमवार सुबह 9 बजे से ही सब्जी बेचनेवाले किसानों का तांता लगा हुआ था. किसान साइकिल पर टमाटर लादकर कतार में खड़े थे. जबकि इन्हें खरीदनेवाला कोई नहीं था. जो व्यापारी सब्जी खरीदने पहुंच रहे थे, वे भी औने-पौने दाम लगा रहे थे. काफी देर तक इंतजार […]
बुंडू: बुंडू थाना रोड से धुर्वा मोड़ तक सोमवार सुबह 9 बजे से ही सब्जी बेचनेवाले किसानों का तांता लगा हुआ था. किसान साइकिल पर टमाटर लादकर कतार में खड़े थे. जबकि इन्हें खरीदनेवाला कोई नहीं था. जो व्यापारी सब्जी खरीदने पहुंच रहे थे, वे भी औने-पौने दाम लगा रहे थे. काफी देर तक इंतजार करने के बाद सरकारी व्यवस्था से नाराज और निराश किसानों ने अपने-अपने टमाटर बीच सड़क पर फेंक दिये. टमाटर फेंकने वालों में आनेडीह और करांबू गांव के उमेश चंद्र महतो, रामचंद्र महतो, मंगल महतो, रोईदास मुंडा, गोपाल महतो, जयपाल मुंडा, सुखराम मुंडा, जयलाल मुंडा, श्रीपद महतो, दवेनाथ मुंडा, कृष्णा महतो, रामसिंगार मुंडा, सुरेश महतो, पुरेन्द्र महतो आदि किसान शामिल थे.
सब्जी उत्पादक क्षेत्र है बंुडू प्रखंड : बुंडू प्रखंड का करांबू, आनेडीह गांव सब्जी उत्पादक गांव के रूप में जाना जाता है.
बड़े व्यापारियों को भगा देते हैं स्थानीय व्यापारी : बड़े सब्जी व्यापारियों को स्थानीय सब्जी व्यवसायी व्यवसाय करने नहीं देते हैं. ये व्यापारी किसानों के फसल को खपा भी नहीं पाते हैं और दूसरे को भी खरीदने नहीं देते हैं. कई बार रिलायंस फ्रेस रांची के व्यापारी बुंडू सब्जी मंडी में व्यापार करने आये, लेकिन स्थानीय व्यापारियों ने उन्हें भगा दिया. स्थानीय व्यापारियों का यहां के किसानों की पूरी फसल खपाने की क्षमता नहीं है, जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण कृषकों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. तमाड़ स्थित भुइयांडीह सब्जी मंडी से प्रतिदिन दर्जनों छोटे-बड़े ट्रकों से कोलकाता, भुनेश्वर, कटक, बालेश्वर, पटना सहित कई बड़े शहरों में सब्जियां निर्यात की जाती हैं.
बुंडू मंडी में सब्जियों के थोक भाव
टमाटर 30 पैसे किलो
पत्ता गोभी 2 रुपये पीस
फूल गोभी 4–5 रुपये
बीन 7 रुपये
बैगन 6 रुपये
आलू 8 रुपये
मटर 12 रुपये
नोट : सब्जियों के भाव प्रति किलो में.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement