पीले रंग के पासवाले वाहनों की पार्किंग पश्चिमी गैलरी के बगल में होगी
नारंगी व हरे रंग के पासवाले वाहनों की पार्किंग गांधी प्रतिमा के सामने आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर होगी
सामान्य लोगों के वाहनों की पार्किंग आदिवासी शोध संस्थान के सामने फुटबॉल ग्राउंड में की जायेगी.
करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर पास युक्त वाहन ही जा सकेंगे
टैगोर हिल की ओर से आनेवाले वाहन करमटोली चौक होते हुए जेल चौक की ओर जा सकेेंगे Àकांके की ओर से आनेवाले छोटे वाहन राम मंदिर, हॉट लिप्स चौक होते हुए न्यू मार्केट की ओर जायेंगे
पंडरा, पिस्कामोड़ से आनेवाले छोटे वाहन रातू रोड न्यू मार्केट से किशोरी यादव व कांके की ओर जा सकेंगे
हॉट लिप्स से एटीआइ की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
सांसद, विधायक, न्यायाधीश सैनिक सिनेमा हॉल से गेस्ट हाउस से बायें मुड़ कर वीआइपी प्रवेश द्वार से मंच तक जायेंगे. उनके वाहनों की पार्किंग वीवीआइपी मंच के पीछे होगी
सफेद, पीला, नारंगी पासधारी वाहन रेडियम रोड से उपायुक्त आवास हो कर मोरहाबादी मैदान पहुंचेगे, जबकि हरा पास धारी वाहन करमटोली चौक से बायें मुड़ कर मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे
कांके रोड या हरमू की ओर से आनेवाले नारंगी पासधारी वाहन हॉट लिप्स चौक, एटीआइ, रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, उपायुक्त आवास से मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे
शहर के अन्य मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा Àरेडक्राॅस मोड़ से दादा-दादी पार्क तक सड़क पर पार्किंग नहीं होगी तथा प्रवेश वर्जित रहेगा.