इसके लिए जिला, प्रखंड एवं गांव स्तर तक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन करते हुए कोर्डिनेटर नियुक्त किया जाये. कोर्डिनेटर गांव के उद्यमी सखी मंडल तथा युवा मंडल से समन्वय स्थापित कर उनके उत्पादों की मार्केटिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. श्री दास मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में लघु एवं कुटीर विकास बोर्ड की बैठक कर रहे थे.
Advertisement
दुबई मेला में भाग लेंगे झारखंड के उद्यमी : रघुवर
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के उद्यमी 2018 में दुबई में होनेवाले विश्वस्तरीय मेला में भाग लेंगे. वे तसर, लाह इत्यादि से निर्मित सामग्रियों और झारखंड के पारंपरिक हैंडिक्राफ्ट के साथ मेला में शामिल होंगे. झारखंड के हैंडिक्राफ्ट में यहां की संस्कृति की झलक मिलती है. इससे पूरी दुनिया अवगत होगी. यहां […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के उद्यमी 2018 में दुबई में होनेवाले विश्वस्तरीय मेला में भाग लेंगे. वे तसर, लाह इत्यादि से निर्मित सामग्रियों और झारखंड के पारंपरिक हैंडिक्राफ्ट के साथ मेला में शामिल होंगे. झारखंड के हैंडिक्राफ्ट में यहां की संस्कृति की झलक मिलती है. इससे पूरी दुनिया अवगत होगी. यहां के हस्त निर्मित उत्पादों, कुटीर उद्योगों से निर्मित सामग्रियों की मांग राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने से झारखंड में लघु व कुटीर उद्योग का विकास तेजी से होगा.
लघु व कुटीर उद्योग में हैं व्यापक संभावनाएं : मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तसर एवं लाह के साथ वन उत्पाद पर आधारित लघु और कुटीर उद्योग की व्यापक संभावनाएं हैं. इन संभावनाओं को हकीकत में बदलने के लिए लघु एवं कुटीर विकास बोर्ड का गठन किया गया है. गुणवत्तापूर्ण एवं मार्केट के अनुरूप उत्पाद के लिए सखी मंडल तथा युवा मंडल को प्रशिक्षित भी किया जायेगा. उद्यमी मार्केट के अनुरूप डिजाइन का चयन कर सामग्रियों का निर्माण कर सकेंगे. इससे उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिलेगी. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा एवं गांवों में समृद्धि आयेगी.
मुख्यमंत्री ने की लघु एवं कुटीर विकास बोर्ड की बैठक
मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग एनएन सिन्हा, प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव गृह एसकेजी रहाटे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, उद्योग निदेशक के रविकुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement