10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्र में नहीं दी जा रही सही जानकारी

एक महीने से मेरा सर्टिफिकेट नहीं बना मेरा नाम सीमा कुमारी है़ मेरा आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन नंबर 793920 है़ जाति प्रमाण का आवेदन नंबर 774087 है़ मैंने 13 दिसंबर को आवेदन जमा किया था़ अब तक मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिला है़ मेरे परीक्षा का आवेदन भरने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है़ […]

एक महीने से मेरा सर्टिफिकेट नहीं बना
मेरा नाम सीमा कुमारी है़ मेरा आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन नंबर 793920 है़ जाति प्रमाण का आवेदन नंबर 774087 है़ मैंने 13 दिसंबर को आवेदन जमा किया था़ अब तक मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिला है़ मेरे परीक्षा का आवेदन भरने की तिथि भी समाप्त हो चुकी है़ मुझे सर्टिफिकेट के अभाव में अवसर गंवाना पड़ा़
फॉर्म भरना है, नहीं मिल रहा प्रमाण पत्र
मेरा नाम मनोज कुमार विश्वकर्मा है़ मैंने लावालौंग प्रज्ञा केंद्र में 28 दिसंबर को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था़ मेरा आवेदन आइडी जेएचआरसी-2016-845893 व जेएचसीसी-2016-822679 है. 13 जनवरी तक जानकारी हासिल किया, तो मुझे मालूम चला कि आवेदन यथावत स्थिति में है़
अंचल कार्यालय में स्पष्ट जानकारी मिले
मेरा नाम अनिता देवी है़ मैं गढ़वा की रहनेवाली हू़ं शिक्षक नियुक्ति को लेकर आवेदन में भ्रम की स्थिति है़ विवाहित महिलाओं का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र कहां से निर्गत होगा़ मायके या ससुराल से़ इसको लेकर अंचल कार्यालय में साफ-साफ नहीं बताया जाता है़ मैं कार्यालय का चक्कर लगा-लगा कर थक चुकी हैं
सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात कही जाती है
मेरा नाम जावेद अख्तर है़ मैं नेवरी, विकास रांची जिला का रहनेवाला हू़ं मुझे कई प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना है़ मैंने नेवरी प्रज्ञा केंद्र में आवेदन भी दिया है़ मैंने प्रज्ञा केंद्र में जो आवेदन दिया, उसके बारे में कहा जाता है कि सॉफ्टवेयर में दिक्कत है, आपका आवेदन स्वीकार नहीं जा सकता है़ मेरा प्रमाण पत्र कब मिलेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें