रांची: कार्यो में कोताही बरते जाने के आरोप में उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने 42 बीएलओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है. यह कार्यवाही अनुमंडल पदाधिकारी सदर अमित कुमार द्वारा भेजे गये पत्र के आलोक में हुई है. साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है.
एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण सौंपने का निर्देश दिया गया है. इन सारे बीएलओ को 23 अप्रैल तक फोटो संग्रहण से संबंधित नन-इपिक सूची व प्रिपिटेंड प्रपत्र-8 से संबंधित कार्य पूरे कर लेना था.
लेकिन, इस अवधि तक बीएलओ द्वारा कोई सामग्री का उठाव नहीं किया जा सका. जिस कारण फोटोयुक्त निर्वाचकों का फोटो संग्रहण से संबंधित नन-इपिक सूची एवं प्रिपिटेंड प्रपत्र-8 का कार्य बाधित रहा. इसे गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त ने पूछा है कि क्यों न आप सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये. इनमें कई शिक्षिकाएं, सेविका व एएनएम शामिल हैं.