17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद दैनिक बिजलीकर्मियों की हड़ताल खत्म

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम के मानव दिवस बिजली कर्मचारियों ने पांच जनवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है. निगम के अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम हुई वार्ता के बाद झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की. पिछले आठ दिनों से चल रही बिजली विभाग […]

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम के मानव दिवस बिजली कर्मचारियों ने पांच जनवरी से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म कर दी है. निगम के अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम हुई वार्ता के बाद झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की.
पिछले आठ दिनों से चल रही बिजली विभाग के दैनिक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण राज्य भर में लोगों को बिजली से संबंधित परेशानियां उठानी पड़ रही थी. लोकल मेंटनेंस नहीं होने के कारण विभिन्न एरिया बोर्ड क्षेत्र में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. हालांकि, निगम ने निजी ठेकेदारों के माध्यम से काम कराने का प्रयास किया था. परंतु, अनुभव की कमी के कारण निजी ठेकेदार बिजली की समस्या दूर करने में सक्षम साबित नहीं हो रहे थे.
वार्ता के दौरान निगम ने दिया आश्वासन : निगम प्रबंधन से हुई संघ की वार्ता के बाद मिले आश्वासन पर भरोसा जताते हुए हड़ताल समाप्त करने का फैसला किया गया. संघ द्वारा सभी एरिया बोर्ड में निजी एजेंसी की प्रक्रिया रद्द करने व मैट्रिक फेल दैनिक कर्मचारियों को उक्त एजेंसी द्वारा रखने की मांग की गयी. निगम ने निजी एजेंसी के माध्यम से अनुभवी मानव दिवस कर्मचारियों के रखने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नन मैट्रिक दैनिक कर्मचारियों के मामले में उपलब्ध डाटाबेस के आधार पर नीति बनाने पर विचार करने का आश्वासन दिया. संघ द्वारा वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों को ट्रेड टेस्ट के माध्यम से नियमित करने, नियुक्ति की प्रक्रिया में कार्यरत कर्मचारियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट देने और आवेदन के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने देने की मांग की. निगम प्रबंधन ने आयु सीमा में छूट पर विचार करने का आश्वासन दिया. कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए समिति का गठन भी किया जायेगा.
वार्ता में ये लोग थे शामिल
प्रबंधन की ओर से निगम के एमडी राहुल पुरवार, उप महाप्रबंधक गोविंद यादव, सलाहकार नरेश कुमार और संघ की ओर से अध्यक्ष अजय राय, अमित कुमार कश्यप, विजय सिंह, दिवाकर मिश्र, फलेश्वर महली, मनीष कुमार सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, सुशील दूबे, अजय दास, दीनानाथ सिंह, बाल गोविंद महतो, दुर्गेश तिवारी, अभय पाठक व रविशंकर कुमार समेत अन्य शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें