इसके बाद लगभग साढ़े बारह बजे ग्रामीण गैस गोदाम रोड स्थित ब्रजेश सिंह के घर पहुंचे तथा वहां भी धावा बोल दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्रजेश के घर पर पत्थरबाजी की. जब ब्रजेश के बड़े भाई सुभाष सिंह (पेशे से अधिवक्ता हैं) घर से बाहर आये, तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से जख्मी सुभाष सिंह को कुसई स्थित पांडेय नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायल अधिवक्ता से मुलाकात की. प्रशासन से परिवार के सदस्यों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि नामकुम थाना क्षेत्र के न्यू आनंदपुर, खिजरी निवासी जमीन कारोबारी मदन कुमार (36) को बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर अपराधियों ने गोली मार दी थी. घटना दिन के 11: 30 बजे नामकुम ब्लॉक के समीप हुई थी. गोली लगने से जब मदन जमीन पर गिर गया, तो कुछ लोग वहां पहुंचे और उसे उठा कर ऑटो से रिम्स पहुंचाया़ मदन के भाई सुमन के बयान पर अरुण उरांव व एक अन्य के खिलाफ नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में कहा गया है कि ब्रजेश सिंह से मदन कुमार साहू का जमीन विवाद को लेकर केस चल रहा है़ ब्रजेश सिंह के कहने पर ही हत्या की नीयत से अरुण उरांव द्वारा गाेली मारने की बात कही गयी है. पुलिस के अनुसार घाघरा निवासी अरुण उरांव पहले भी कई कांडों में आरोपी है़