चुटूपालू: खीराबेड़ा के पत्थर खदान में हुए विस्फोट में गुरगाई गांव निवासी पुसु मुंडा (40) की मौत हो गयी, जबकि वहां काम कर रहा एक मजदूर लापता है. जानकारी के अनुसार पुसु मुंडा खीराबेड़ा में पत्थर के एक खदान में काम करता था.
शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे पत्थर तोड़ने के लिए किये गये विस्फोट में उसकी मौत हो गयी. आनन-फानन में उसके शव को एक वाहन से रामगढ़ ले जाया जा रहा. इसी बीच ललकी घाटी के समीप गाड़ी खराब हो गयी.
इसके पश्चात शव ले जा रहे लोग शव वहीं छोड़ भाग निकले. सूचना मिलने पर ओरमांझी पुलिस पहुंची और शव को अपने साथ ले गयी. मृतक पुसु मुंडा को पत्नी भीभा देवी समेत चार बच्चे हैं. इनमें एक लड़की है. घटना के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की सूचना नहीं है.