रांची: स्वच्छ भारत मिशन के तहत रांची नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बनाये जा रहे 80 मॉड्यूलर टॉयलेट का उदघाटन 15 जनवरी को होगा. उदघाटन के मद्देनजर मॉड्यूलर टॉयलेट का निर्माण कर रही एजेंसी को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.
इधर, जिन-जिन टॉयलेट में सोकपिट का निर्माण नहीं हुआ है, वहां सोकपिट बनाया जा रहा है. इसके अलावा पानी टंकी और पैन भी लगाया जा रहा है. निगम के स्वच्छ भारत मिशन के नोडल पदाधिकारी प्रमोद भट्ट की मानें, तो कई टॉयलेट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. वहीं, कई का निर्माण कार्य अधूरा रह गया है. जो अधूरे हैं, उनके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. 15 जनवरी को एक साथ इन टॉयलेट को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा.
20-22 जनवरी तक रहेगी केंद्र की टीम राजधानी में
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के तहत देश के 500 शहरों को स्वच्छता के पैमाने पर आंका जा रहा है. चूंकि इस प्रतियोगिता में राजधानी रांची भी शामिल है, इसलिए स्वच्छ शहरों का सर्वे करनेवाली एजेंसी क्यूसीआइ की टीम 20-22 जनवरी तक राजधानी में रहेगी. टीम के सदस्य इस दौरान शहर में बने सार्वजनिक शौचालयों, साफ-सफाई और कचरा उठाव की स्थिति का जायजा लेंगे. केंद्र की टीम इस दौरान राजधानी के एक हजार से अधिक लोगों से फोन करके शहर के सफाई व्यवस्था पर फिडबैक भी लेगी.