Advertisement
निर्देश: सीएम ने की नगर विकास विभाग की समीक्षा, बिरसा मुंडा की जीवनी पर होगा लाइट एंड साउंड शो
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि रांची में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट रूप से बसे कुष्ठ रोगियों का सर्वेक्षण किया जाये. उन्होंने कहा कि इनको एक स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से बसायें. श्री दास ने सोमवार को नगर विकास विभाग के माध्यम से कार्यान्वित होनेवाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पदाधिकारियों […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने निर्देश दिया है कि रांची में अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट रूप से बसे कुष्ठ रोगियों का सर्वेक्षण किया जाये. उन्होंने कहा कि इनको एक स्थान पर सुव्यवस्थित ढंग से बसायें. श्री दास ने सोमवार को नगर विकास विभाग के माध्यम से कार्यान्वित होनेवाली विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.
बैठक के दौरान भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व रांची की कार्य योजना का वीडियो प्रजेंटेशन किया गया. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस पार्क में ऐतिहासिक जेल के समीप भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर लाइट एंड साउंड शो किया जाये. इस ओपन एयर थियेटर की क्षमता पांच सौ लोगों की होगी.
यहां पर झारखंड के आंदोलनकारियों के अलावा शहीद सैनिकों की स्मृति में स्मारक भी रहेगा. इस पर उन्होंने भोपाल में निर्मित शौर्य स्मारक पार्क का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्क में वर्चुअल ट्राइबल म्यूजियम में लोग आदिवासी जन-जीवन एवं उनके द्वारा किये जानेवाले कार्यों को देख सकेंगे. पार्क में यूरेनियम म्यूजियम राइड की भी व्यवस्था रहेगी, जहां जाकर लोग यूरेनियम खदानों में कार्य करनेवाले श्रमिकों की दिनचर्या एवं खान से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
रांची में बननेवाले लाइट मेट्रो व फ्लाई ओवर की भी हुई समीक्षा
सीएम ने रांची में बननेवाले लाइट मेट्रो, फ्लाई ओवर, बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण योजना आदि की भी समीक्षा की. बताया गया कि बड़ा तालाब के लिए पुनर्निविदा निकाली गयी है. इसमें दो निविदादाताओं ने निर्माण की इच्छा जतायी है. फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए संशोधित पुनर्निविदा प्रकाशित की जा चुकी है. रवींद्र भवन के निर्माण से संबंधित कार्य भी प्रगति पर है. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement