रांची : आइडीबीआइ बैंक का एमएसएमइ सम्मेलन रांची में संपन्न हुआ. कैपिटोल हिल में आयोजित इस सम्मेलन में राज्य के लघु और सूक्ष्म औद्योगिक इकाइयों को बैंक की तरफ से उपलब्ध करायी जानेवाली ऋण योजनाओं की जानकारी दी गयी. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने बैंक प्रबंधन से सिंगल विंडो सिस्टम के अंतर्गत कर्ज की प्रक्रिया पूरी करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बैंक प्रबंधन सभी तरह के दस्तावेज रहने पर जल्द-से-जल्द कर्ज को स्वीकृति दे.
उन्होंने 38.40 करोड़ से अधिक के स्वीकृत कर्ज से संबंधित दस्तावेज बाबा राइस मिल, सुरेश साहू और अन्य को दिया. बैंक के उप महाप्रबंधक शोमेन दलाल ने कहा कि आइडीबीआइ ने रांची, बोकारो, धनबाद व जमशेदपुर में लघु उद्योगों की जरूरत के लिए एमएसएमइ शाखा खोली है. इन शाखाओं से ट्रेड लोन, वर्किंग कैपिटल लोन, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से संबंधित कर्ज दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों के लिए 110 प्रतिशत बंधक (कोलैटरल सिक्युरिटी) पर पांच करोड़ रुपये तक के कर्ज दिये जा रहे हैं. बैंक की तरफ से 25 प्रतिशत तक कर्ज की मार्जिन मनी भी रखी जाती है.