इसलिए शुरुआत इन्हीं तीन जिलों से की जायेगी. तीनों शहर के हर मोहल्ला में एक कमेटी बनायी जायेगी. स्थानीय थाना की पुलिस मोहल्ला कमेटी के संपर्क में रहेगी. कमेटी के सहयोग से मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात को प्रचारित किया जायेगा, ताकि उस मोहल्ले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगे. हर मोहल्ले में पुलिस एक बॉक्स लगायेगी, जिसमें वहां के आम लोग सूचना और शिकायत डालेंगे. सभी तरह की सूचना और शिकायत एसपी के पास पहुंचेगी. डीजीपी ने बताया कि रांची के छह मोहल्लों में यह प्रयोग किया गया है. सीसीटीवी लगाये जाने के बाद उन मोहल्लों में चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है.