मालूम हो तीन दिसंबर को प्रभात खबर में ‘एचइसी के पूर्व कर्मी पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहे है इलाज’ नामक शीर्षक से खबर छपी थी. खबर की कटिंग के साथ हटिया कामगार यूनियन के अध्यक्ष लालदेव सिंह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर सेवानिवृत्त कर्मियों को ग्रेच्युटी व लीव सैलरी सहित अन्य बकाया भुगतान कराने का आग्रह किया था.
पत्र में कहा गया था कि बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से सेवानिवृत्त कर्मियों को जीवन यापन करने में परेशानी हो रही है. वे पैसे के अभाव में अपना इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं. पत्र के माध्यम से श्री सिंह ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के समय रांची के प्रभात तारा स्कूल मैदान में अपने संबोधन में उन्होंने एचइसी कर्मियों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है.