रांची: झारखंड सरकार के पेयजल और स्वच्छता विभाग में कनीय अभियंताओं के लिए ड्रेस कोड लागू होगा. विभाग के नव नियुक्त कनीय अभियंताओं को ड्रेस कोड का अनुपालन करने का निर्देश प्रधान सचिव एपी सिंह ने दिया है. उन्होंने कहा है कि कनीय अभियंताओं के लिए एक तय ड्रेस कोड जरूरी है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उक्त बातें उन्होंने नव नियुक्त कनीय अभियंताअों के इंडक्शन कार्यक्रम के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि निजी कंपनियों समेत कई सरकारी विभागों में ड्रेस कोड लागू है. कनीय अभियंता विभाग की रीढ़ होते हैं, जिन्हें फील्ड में सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कराना होता है. श्री सिंह ने कहा कि सरकार के निर्देशों को अमली जामा पहनाने का काम भी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य वरीय अधिकारियों करते हैं. ऐसे में कार्यालय का अनुशासन और उसके अनुरूप कार्य करने की आवश्यकता अभियंताओं की है. उन्होंने आम जनता से कैसे व्यवहार किया जाये, इस बारे में भी अभियंताओं को नसीहत दी है.
ज्ञात हो कि इन दिनों विभाग के 50 से अधिक कनीय अभियंताओं का विश्वेश्वरैया प्रशिक्षण केंद्र में इंडक्शन कार्यक्रम चल रहा है. इसमें अभियंताओं को सरकारी सेवक संचालन नियमावली, पीडब्ल्यूडी कोड, सूचना का अधिकार अधिनियम, विभाग की गतिविधियों को समझने, झारखंड की प्रशासनिक व्यवस्था, छुट्टियों के नियम, बजट तैयार करने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, वित्त विभाग की अधिसूचना, जल सुरक्षा और उसका संचयन, पानी की गुणवत्ता की जांच करने, स्वच्छता का महत्व, सूखा प्रबंधन आदि विषयों की जानकारी दी जा रही है.