पुलिस का अनुसंधान सही दिशा में है. सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर आरोपियों तक पहुंचने के लिए जांच से संबंधित 12 बिंदु तय किये थे. घटना की जांच के दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों पर संदेह था. पुलिस करीब 50 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन किसी की संलिप्तता के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिली.
पुलिस को जांच के दौरान कुछ सुराग भी मिले थे. जिसके आधार पर घटना में युवती के किसी परिचित की संलिप्तता पर संदेह जाहिर किया गया था. पुलिस को बाद में यह भी पता चला कि किसी बाहरी युवक की घटना में संलिप्तता हो सकती है, जिसका संबंध बरकाकाना से हो सकता है. पुलिस अभी तक अनुसंधान से संबंधित 15 से अधिक बिंदुओं पर जांच कर चुकी है. फिर भी पुलिस को किसी की संलिप्तता के संबंध में कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं. इसलिए पुलिस घटना के सातवें दिन अर्थात गुरुवार तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार किसी की संलिप्तता के संबंध में ठोस सुराग नहीं मिलने की वजह से अब फिर से कुछ नये बिंदुओं पर जांच शुरू की गयी है.