Advertisement
नागाबाबा खटाल के विस्थापितों ने नगर निगम पर किया प्रदर्शन, हमें भी इसलाम नगर के विस्थापितों की तरह बसायें
रांची. विस्थापित संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार को नागाबाबा खटाल के बेघरों ने रांची नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया. मोरचा के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खटाल की जमीन पर 70 वर्षों से सैकड़ों परिवार रहते आ रहे हैं. अचानक एक दिन सरकार ने हमारे घरों को तोड़ कर हमें बेघर […]
रांची. विस्थापित संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार को नागाबाबा खटाल के बेघरों ने रांची नगर निगम के समक्ष प्रदर्शन किया. मोरचा के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि खटाल की जमीन पर 70 वर्षों से सैकड़ों परिवार रहते आ रहे हैं. अचानक एक दिन सरकार ने हमारे घरों को तोड़ कर हमें बेघर कर दिया, जबकि यह जमीन सरकार की नहीं है. रांची के तत्कालीन उपायुक्त भी यह बात हाइकोर्ट में कह चुके हैं.
आज खटाल की जमीन पर नगर निगम द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है. हमारी मांग है कि जिस प्रकार इसलाम नगर के निवासियों को सरकार ने वहीं पर घर बना कर देने का फैसला किया है, उसी प्रकार हमें भी खटाल की जमीन पर आवास बना कर उपलब्ध कराया जाये. साथ ही यहां कचरा डंपिंग यार्ड के निर्माण पर भी रोक लगायी जाये. प्रदर्शन में मन्ना राम, किशुन यादव, भगवान यादव, अवधेश यादव, मंगल राम, कन्हैया यादव, छठु यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement