सरकार यदि इस अंतर को पाटने का प्रयास करे, तो 500-600 कॉलेज खोलने पड़ेंगे, जो संभव नहीं है. सरकार 100 कॉलेज खोल रही है. 43 कॉलेज की स्वीकृति दी गयी है. नैक के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ बीएस पूनमोदी राज ने कहा कि यह बड़े ही अफसोस जनक बात है कि झारखंड में कई कॉलेज नैक सेे मान्यता प्राप्त नहीं हैं. नैक के लिए गुणवत्ता महत्वपूर्ण है.
Advertisement
नैक की मान्यता नहीं, तो अनुदान नहीं : शिक्षा मंत्री
रांची: राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को नैक एक्रिडेशन नहीं, तो अगले साल से उन्हें अनुदान नहीं मिलेगा.अनुदान के लिए कॉलेजों को नैक से मान्यता लेनी ही पड़ेगी. चाहे अंगीभूत कॉलेज हो, संबद्धता प्राप्त कॉलेज हो या निजी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय हो, समय रहते नैक से अपना मूल्यांकन जरूर करा लें, ताकि अनुदान से उन्हें […]
रांची: राज्य के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को नैक एक्रिडेशन नहीं, तो अगले साल से उन्हें अनुदान नहीं मिलेगा.अनुदान के लिए कॉलेजों को नैक से मान्यता लेनी ही पड़ेगी. चाहे अंगीभूत कॉलेज हो, संबद्धता प्राप्त कॉलेज हो या निजी कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय हो, समय रहते नैक से अपना मूल्यांकन जरूर करा लें, ताकि अनुदान से उन्हें वंचित नहीं होना पड़े. राज्य में 442 कॉलेज हैं, उसमें से सिर्फ 27 कॉलेज तथा कोल्हान व विनोबा भावे विश्वविद्यालय ही नैक से मान्यता प्राप्त है. उक्त बातें उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कही. वो मंगलवार को श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के सभागार में नैक, रूसा व विशाखा को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहीं थीं.
उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं काैशल विकास विभाग की अोर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मंत्री डाॅ नीरा यादव ने कहा कि राज्य में वैसे संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं, जो दूसरे राज्यों के बच्चों को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकें. स्कूली शिक्षकों की तरह विश्वविद्यालयों में भी शिक्षक समागम होना चाहिए. मंत्री ने कॉलेजों के प्राचार्यों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन नैक व रूसा के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के लिए किया गया, लेकिन प्राचार्यों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है.
सरकार सौ कॉलेज खोल रही है : अजय कुमार
विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि अगस्त 2015 में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की स्थापना हुई थी. उस वक्त से लेकर अब तक उच्च शिक्षा में कई बड़े कार्य किये गये हैं. पहली बार राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत अरबों रुपये का प्रोजेक्ट भेजा गया था. उसमें से झारखंड को 206 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये. झारखंड में 26 लाख की जनसंख्या पर मात्र एक कॉलेज है, जबकि राष्ट्रीय आैसत सात लाख की जनसंख्या पर एक कॉलेज है.
शिक्षा विभाग का कार्य सकारात्मक : कुलपति
रांची विवि के कुलपति डाॅ रमेश पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्य सकारात्मक है. सचिव की चुनाैती विवि को स्वीकार है. हम रांची विवि को कोल्हान विवि से आगे ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे. सितंबर माह के बाद वेतन राशि नहीं मिली है. इससे पूर्व उच्चतर शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक अजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नैक मूल्यांकन होने के बाद ही रूसा या भारत सरकार से अनुदान प्राप्त किया जा सकता है. राज्य में 27 कॉलेज व दो विवि नैक से मान्यता प्राप्त हैं. कॉलेज व विवि को कैशलेस ट्रांजेक्शन को प्राथमिकता देना है. कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डाॅ नितेश राज ने किया. इस अवसर पर अंगीभूत कॉलेजों सहित विभिन्न बीएड व निजी कॉलेजों के प्राचार्य व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement