13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल-डीजल भरानेवालों की जेब पर डाल रहे डाका

रांची. सरकार की कैशलेस मुहिम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रही है. आरबीआइ के निर्देश के बावजूद डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर धनराशि का 2.8 प्रतिशत से लेकर छह प्रतिशत सरचार्ज वसूल जा रहा है. जबकि साफ निर्देश है कि 31 दिसंबर 2016 तक कोई बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों से अतिरिक्त […]

रांची. सरकार की कैशलेस मुहिम उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ रही है. आरबीआइ के निर्देश के बावजूद डेबिट कार्ड से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर धनराशि का 2.8 प्रतिशत से लेकर छह प्रतिशत सरचार्ज वसूल जा रहा है. जबकि साफ निर्देश है कि 31 दिसंबर 2016 तक कोई बैंक डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों से अतिरिक्त चार्ज नहीं वसूलेगा.

अतिरिक्त चार्ज वसूलने के कारण पेट्रोल पंप संचालक व लोगों के बीच हर दिन बकझक हाे रही है. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता प्रमोद कुमार का कहना है कि एक तरफ घोषणा कर दी गयी कि डेबिट कार्ड पर 31 दिसंबर तक अतिरिक्त शुल्क माफ होगा. जबकि दूसरी ओर राशि काटी जा रही है. इससे हम बेवजह परेशान हो रहे हैं.
यह भी जानें
उपभोक्ताओं को कार्ड से पेट्रोल-डीजल भरवाने पर मिलने वाले 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इस छूट की राशि उपभोक्ताओं के खाते में भेजी जायेगी. वर्तमान में उपभोक्ताओं को पेट्रोल-डीजल के लिए पूरे पैसे देने होंगे. हालांकि, कुछ उपभोक्ता तेल भरवाते समय ही यह छूट मांग रहे हैं.
केस 1 : संजय सिंह ने 200 रुपये का पेट्रोल लिया और कार्ड से पेमेंट करने पर सरचार्ज के नाम पर 11.50 रुपये काट लिया गया. उनका कहना है कि सरचार्ज काटा जा रहा है.
केस 2 : सुनील कुमार ने 1,000 रुपये का पेट्रोल लिया और कार्ड से पेमेंट करने पर 1028.75 रुपये काट लिये गये. वे कहते हैं कि कार्ड से तेल भराने पर नुकसान हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें