27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाड़े गये बुकलेट, तुबिद का विरोध

चाईबासा में सीएनटी-एसपीटी में संशोधन पर आयोजित कार्यक्रम में हंगामा कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुआ तुबिद का विरोध, अंत तक गरम रहा माहौल शोर-शराबे में गुम हो गया असल मुद्दा, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप सवाल-जवाब के बदले विरोध सभा में तब्दील हो गया कार्यक्रम चाईबासा : चाईबासा के पिल्लई हॉल में संशोधित सीएनटी-एसपीटी […]

चाईबासा में सीएनटी-एसपीटी में संशोधन पर आयोजित कार्यक्रम में हंगामा
कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुआ तुबिद का विरोध, अंत तक गरम रहा माहौल
शोर-शराबे में गुम हो गया असल मुद्दा, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप
सवाल-जवाब के बदले विरोध सभा में तब्दील हो गया कार्यक्रम
चाईबासा : चाईबासा के पिल्लई हॉल में संशोधित सीएनटी-एसपीटी एक्ट पर टीएसी सदस्य सह भाजपा प्रवक्ता जेबी तुबिद की ओर से रविवार को सवाल-जवाब कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने खूब हंगामा किया, बुकलेट फाड़ दिये. कार्यक्रम में जेबी तुबिद के आने से पहले ही लोग विरोध में नारे लग रहे थे. जेबी तुबिद के मंच पर आते ही हंगामा और तेज हो गया. हो-हंगामा के कारण कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन तक नहीं हो सका.
कार्यक्रम के अंत तक होता रहा हंगामा : कार्यक्रम में विरोध होता देख जेबी तुबिद ने सीधे माइक थाम ली, लेकिन कार्यक्रम के अंत तक विरोध होता रहा. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किसी भी तरह के संशोधन व चर्चा करने देने की मांग पर शुरू हुआ विरोध मानकी-मुंडा अधिकार, ऑनलाइन चालान, जेबी तुबिद की निजी जमीन व उनके टाइटल तक जा पहुंचा. हंगामे के बीच सवाल-जवाब कार्यक्रम संविधान और उसकी धाराओं में उलझ गया.हो-हंगामे के बीच हॉल में आगे की पंक्ति में बैठे करीब आठ से दस लोगों ने सवाल पूछे. शुरू से लेकर अंत तक इन्हीं आठ से दस लोगों के पास ही अधिकांश समय माइक रहा. कार्यक्रम में कई बार डीएसपी प्रकाश सोय को माइक थामना पड़ा.
पुलिस की मौजूदगी का विरोध :
शुरू में लोगों ने कार्यक्रम हॉल में पुलिस की मौजूदगी का विरोध किया. तब कुछ देर के लिए पुलिस को बाहर कर दिया गया, लेकिन विरोध नहीं थमने पर पुलिस लोगों को शांत कराने हॉल में पहुंची.
बाद में पूरे हॉल को पुलिस से भर दिया गया. फिर भी लोग हंगामा करते रहे. इस बीच आये सवालों का जवाब भी तुबिद ने कई बार तल्खी से दिया. तुबिद भी काफी गुस्से में नजर आये. हंगामे के बीच तुबिद ने बार-बार कहा कि संशोधन से क्या लाभ होगा, इस पर सवाल करें. या, संशोधन को लेकर कोई राय है, तो उसे रखें, वे सरकार तक उसे पहुंचायेंगे. वहीं भीड़ में से आ रही अधिकांश आवाज संशोधन नहीं चाहिए व संशोधन क्यों से संबंधित आ रही थी. लिहाजा, सीएनटी एक्ट से क्या-फायदा, क्या नुकसान पर कुछ सार्थक बात नहीं हो सकी. इसके बीच ही कार्यक्रम को समाप्त करना पड़ा. कार्यक्रम को लेकर हंगामे के आसार शुरू से ही थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें