रांचीः केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को राजधानी के 18 केंद्रों पर हुई. परीक्षा दो पाली में हुई. लगभग 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. राजधानी में परीक्षा के समन्वयक सह डीपीएस के प्राचार्य जे मोहंती ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. परीक्षा को लेकर सीबीएसइ के प्रतिनिधि भी रांची आये थे. उन्होंने परीक्षा का जायजा लिया. राजधानी में कई विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये.
परीक्षा में शामिल होने से वंचित : डीएवी बरियातू, डीएवी कपिलदेव, विवेकानंद विद्या मंदिर स्थित परीक्षा केंद्र पर समय से नहीं पहुंचने से कुछ विद्यार्थी को प्रवेश नहीं करने दिया गया. इस पर कुछ विद्यार्थियों ने केंद्र के बाहर हंगामा भी किया. बाद में परीक्षार्थियों को शांत कराया गया. परीक्षा समन्वयक जे मोहंती ने बताया कि निर्धारित समय पर नहीं आने कारण विद्यार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी.