रांचीः झारखंड विकास छात्र मोरचा की ओर से रविवार को मोरहाबादी मैदान में छात्र सम्मेलन हुआ. इसमें पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है. शिक्षक से ही शिक्षा का स्तर ऊंचा होता है. आज राज्य के विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं हैं. शिक्षकों के हजारों पद रिक्त हैं. फिर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. झाविमो छात्रों के साथ खड़ी है.
अगर पार्टी सत्ता में आयी, तो प्रत्येक जिलों में गरीब छात्रों के लिए सुसज्जित छात्रवास का निर्माण करायेगी. पार्टी प्रत्येक एक लाख की आबादी पर एक आटीआइ, 10 लाख की आबादी पर इंजीनियरिंग कॉलेज और 50 लाख की आबादी पर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खुलवायेगी. चाणक्य एकेडमी के संस्थापक एके मिश्र ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में देश मजबूत हो सकता है. सम्मेलन में प्रवीण सिंह, विशाल, जीतेंद्र, सुनील साहू, केके पोद्दार, राजीव रंजन प्रसाद, राजीव रंजन मिश्र, अजय शाहदेव समेत कई नेता उपस्थित थे.