रांची: विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 59वें सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन साउथ अफ्रीका के जोहांसबर्ग में होगा. गुरुवार को संघ की झारखंड शाखा की बैठक विधानसभा कार्यालय में हुई. इसमें सर्वसम्मति से श्री सिंह को सम्मेलन में झारखंड की ओर से प्रतिनिधित्व के लिए चुना गया. इससे संबंधी प्रस्ताव विधायक गीताश्री उरांव ने रखा. इसका पूर्व विधायक रामजी लाल सारडा और विधायक जनार्दन पासवान ने समर्थन किया.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2012-13 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया. तमाड़ केविधायक राजा पीटर और जनार्दन पासवान ने सीपीए की झारखंड शाखा की सदस्यता ग्रहण की. वर्तमान सदस्यों की संख्या 76 है. इसके सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए वर्तमान और पूर्व विधायकों को पत्र लिख कर संघ की ओर से आग्रह किया जायेगा.
बैठक में विधायक अन्नपूर्णा देवी, संजय कुमार सिंह यादव, अरविंद कुमार सिंह, उमाकांत रजक, बड़कुंवर गगराई, पूर्व विधायक सुधीर महतो, रामचंद्र नायक, देवीदयाल, दिनेश उरांव, अनंत राम टुडू सहित प्रभारी सचिव सुशील कुमार सिंह उपस्थित थे.