राज्य भर की रसोइया 17 नवंबर से बिरसा चौक के समक्ष आमरण-अनशन कर रही थीं. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक जगजीत सिंह से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई. निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि हटायी गयी सभी रसोइयों को फिर से मध्याह्न भोजन संचालन समिति से जोड़ा जायेगा. उन्हें पुन: काम पर रखा जायेगा.
Advertisement
काम पर रखी जायेंगी हटायी गयी रसोइया
रांची: मध्याह्न भोजन से हटायी गयी रसोइया को फिर से मध्याह्न भोजन संचालन समिति से जोड़ा जायेगा. रसोइया पूर्व की भांति स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने का काम करेगी. राज्य भर में लगभग दो हजार रसोइयों को मध्याह्न भोजन संचालन समिति से हटा दिया गया था. अपनी मांग को लेकर झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/ अध्यक्ष […]
रांची: मध्याह्न भोजन से हटायी गयी रसोइया को फिर से मध्याह्न भोजन संचालन समिति से जोड़ा जायेगा. रसोइया पूर्व की भांति स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने का काम करेगी. राज्य भर में लगभग दो हजार रसोइयों को मध्याह्न भोजन संचालन समिति से हटा दिया गया था. अपनी मांग को लेकर झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/ अध्यक्ष संघ आंदोलन कर रहा था.
इस संबंध में जल्द सभी जिलों के उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेजा जायेगा. अध्यक्ष ने बताया कि राज्य भर में लगभग दो हजार रसोइयों काे मध्याह्न भोजन संचालन कार्य से हटा दिया गया है. सबसे अधिक रसोइया बोकारो जिला से हटाया गया है. सरकार ने निर्णय के बाद झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/ अध्यक्ष संघ का आमरण-अनशन शुक्रवार को समाप्त हो गया. स्कूली बच्चों ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement