11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज है सैलरी का दिन, बैंकों ने की तैयारी, जानें कैसे मिलेगी आपको आपके मेहनत की कमाई

रांची: भारतीय रिजर्व बैंक के नये निर्देशों के अनुरूप वेतन का भुगतान भी अधिकतम 24 हजार रुपये तक की सीलिंग के आधार पर किया जायेगा. इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक समेत अन्य बड़े बैंकों में वेतन भुगतान और पेंशन के भुगतान को लेकर […]

रांची: भारतीय रिजर्व बैंक के नये निर्देशों के अनुरूप वेतन का भुगतान भी अधिकतम 24 हजार रुपये तक की सीलिंग के आधार पर किया जायेगा. इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, यूनियन बैंक समेत अन्य बड़े बैंकों में वेतन भुगतान और पेंशन के भुगतान को लेकर अलग से काउंटर लगाये गये हैं. अन्य भुगतानों के लिए पूर्व की व्यवस्था ही लागू रहेगी.
जानकारी के अनुसार राज्य भर में बैंकों की 2900 से अधिक शाखाएं हैं. इनमें से 1800 से अधिक शाखाएं शहरी और अर्द्धशहरी इलाकों में हैं. सभी बैंकों के तीन हजार से अधिक एटीएम हैं. इनमें से 65 प्रतिशत एटीएम को नये नोट के हिसाब से अपडेट कर दिया गया है.
18 सौ करोड़ से अधिक का वेतन भुगतान
राज्य भर में संगठित और असंगठित क्षेत्र में 18 सौ करोड़ रुपये का वेतन भुगतान प्रति माह होता है. सिर्फ राज्य सरकार के कर्मियों का वेतन भुगतान 965 करोड़ किया जाता है. इसके अलावा राज्य में भारतीय इस्पात प्राधिकरण, टाटा स्टील, सीसीएल, बीसीसीएल, एचइसी लिमिटेड, मेकॉन लिमिटेड, सीएमपीडीआइ, इसीएल, उषा मार्टिन समेत कई नामी-गिरामी कंपनियों के कर्मियों की शाखाएं भी राज्य में हैं.
राजधानी की 112 बैंकिंग शाखाओं में होगा भुगतान
राजधानी में भी विभिन्न बैंकों के 112 शाखाओं में काउंटरों से वेतन भुगतान को लेकर तैयारियां की गयी हैं. अधिकतर बैंकों की तरफ से कर्मियों को विशेष निर्देश भी दिये गये हैं, ताकि चेक से भुगतान सुनिश्चित किया जा सके. बैंकों की तरफ से सैलरी एकाउंट वाले ब्रांच और पेंशनधारियों से जुड़ी शाखाओं को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सीनियर सिटीजन को किसी तरह की दिक्कतें न हो, यह भी ध्यान रखने को कहा गया है.
इलाहाबाद बैंक के कुछ एटीएम कैशलेस
इलाहाबाद बैंक की तरफ से शहरों के कुछ एटीएम को राज्य भर में कैशलेस किया गया है. बैंक के आंचलिक प्रबंधक सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि वेतन भुगतान और पेंशन को अधिक तवज्जो दिया जा सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के एटीएम को अधिक चलाया जा रहा है. बैंक के राज्य भर में 30 एटीएम हैं. बैंक की तरफ से गोमो, हरिहरगंज, धनबाद, हजारीबाग, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और जगहों पर वेतन भुगतान से जुड़े 18 से 20 शाखाओं और पेंशन से जुड़े 25 शाखाओं में विशेष तैयारी की गयी है.
एटीएम से निकाले जा सकेंगे 25 सौ रुपये
एटीएम से कोई भी खाताधारक सिर्फ 25 सौ रुपये ही एक हिट में निकाल सकते हैं. खाताधारकों की सहूलियत के लिए बड़े बैंकों की तरफ से दो हजार रुपये और पांच सौ रुपये के नोट एटीएम में उपलब्ध कराये गये हैं. यह सीमा 24 हजार रुपये की साप्ताहिक निकासी से ही जुड़ा है. एक खाताधारक अपने सेविंग्स एकाउंट से सिर्फ 24 हजार रुपये ही सप्ताह में निकाल सकता है.
कुछ बैंकों में कैश समाप्त, रिजर्व बैंक से गुहार
राजधानी के कुछ बैंकों में कैश समाप्त हो गया है. लक्ष्मी विलास बैंक, फेडरल बैंक, करूर वैश्य बैंक, कर्नाटक बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, इंडियन बैंक, भारतीय स्टेट बैंक की कोकर शाखा में कैश समाप्त हो गया है. इन बैंकों के प्रबंधन की तरफ से रिजर्व बैंक से बैंक को चलाने के लिए कैश की उपलब्धता कराने का आग्रह किया गया है. इन बैंकों की शाखाओं में नये नोट और छोटे नोट नहीं हैं.
रिजर्व बैंक ने कहा : पैसे की कोई कमी नहीं
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक पैट्रिक बारला ने कहा है कि पैसे की कोई कमी नहीं है. रिजर्व बैंक की तरफ से करेंसी चेस्ट में दो दिनों में 1220 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. इनका वितरण राज्य भर में वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि कैशलेस शाखाओं में पैसा देने के लिए नियमित रूप से सूचना दी जा रही है. जरूरत के हिसाब से उन्हें पैसे दिये जा रहे हैं.
बैंक में कैश की कोई कमी नहीं है. लोगों को सैलरीऔर पेंशन के भुगतान केलिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सैलरी और पेंशन भुगतान के लिए बैंकों की शाखाओं में अलग काउंटर बनाये गये हैं.
सुनील सिंह,
आंचलिक प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक
ग्राहकों को वेतन भुगतान और पेंशन में दिक्कत न हो, इसकी तैयारी कर ली गयी है. कैनरा बैंक के एटीएम से दो हजार और पांच सौ के नोट मिलेंगे. बैंक के 60 प्रतिशत एटीएम को अपडेट कर दिया गया है.
देवानंद साहू,
डीजीएम, कैनरा बैंक


पैसे की कोई कमी बैंक में नहीं है. बैंक के 56 में से 39 एटीएम को नयी करेंसी के आधार पर कैलिब्रेट कर दिया गया है. बैंक के काउंटरों से दो हजार, पांच सौ रुपये, सौ रुपये और 10 रुपये का सिक्का भी दिया जायेगा.
आरबी सहाय,
आंचलिक प्रबंधक, यूको बैंक

वेतन भुगतान रिजर्व बैंक के तय नियमों के हिसाब से ही होगा. सप्ताह भर में कोई भी वेतन पानेवाले बैंक के ग्राहक 24 हजार रुपये तक की ही निकासी कर पायेंगे. इसके लिए बैंक की शाखाओं को निर्देश दिये जा चुके हैं.
पीके प्रधान, आंचलिक प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें