रांची: रांची और आसपास में गुरुवार को अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वायुमंडल में धुंध छाये रहने से उमस बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई को अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की उम्मीद जतायी गयी है. कुछ इलाकों में तेज हवा चलने व बूंदाबांदी होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने पहले ही तीन जून को केरल में मॉनसून के प्रवेश करने की उम्मीद जतायी है. केरल में मॉनसून के प्रवेश करने के 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में इसके आने की संभावना है. इससे पूर्व प्री मॉनसून की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद ने कहा है कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी में किसी प्रकार का कोई सिस्टम नहीं बन रहा है. स्थानीय स्तर पर बादल के निर्माण के संकेत हैं, जिससे अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. ज्ञात हो कि धूप के कारण पानी वाष्प बन जाता है और बादल का निर्माण करता है, लेकिन वर्तमान में कई जगहों पर ऐसी स्थिति बनी है कि वाष्प ऊपर नहीं जा पा रहा है. इससे धुंध जैसी स्थिति बन गयी है और उमस बढ़ गयी है.
मई माह में वर्षा हुई है
मौसम विभाग के रिकार्ड के मुताबिक मई माह में भी वर्षा हुई है. वर्ष 2003 में 15.6 मिमी, 2004 में 28.3 मिमी, 2005 में 7.3 मिमी, 2006 में 127.3 मिमी, 2007 में 65.5 मिमी, 2008 में 53.1 मिमी, 2009 में 150.2 मिमी, 2010 में 51.3 मिमी, 2011 में 94.1 मिमी व 2012 में 27.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गयी है.