रांची : लालपुर थाना के समीप स्थित लिकर नेक्सट रेस्टोरेंट के पास एक महिला और उसकी बेटी बाइक से धक्का लगने के बाद सड़क पर गिर गयीं. घटना सोमवार रात 8़ 15 बजे की है. विकास नामक युवक उन्हें उठाया. मोहल्ले के लोगों ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगा दिया. मारपीट का प्रयास किया गया.
विकास अपने को बचाने के लिए समीप के रेस्टोरेंट में घुस गया. तब मोहल्ले के लोगों ने रेस्टोरेंट संचालक पर विकास को बचाने का आरोप लगा दिया. लोगों ने रेस्टोरेंट के सामने हंगामा किया और धरना पर बैठ गये़ बाद में लालपुर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा कर मामला शांत कराया़ मोहल्ले के आदिल ने लालपुर थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी है़ हंगामा के दौरान गोली चलने की भी अफवाह उड़ी़
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट के पास महिला और उनकी पुत्री को एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया था़ महिला के गिर जाने के बाद रेस्टोरेंट के पास से गुजर रहे डोरंडा निवासी विकास ने उन्हें उठाया़ उन्हें रेस्टोरेंट के सामने लाकर बैठाया और पानी पिलाया़ लालपुर के समीप रहनेवाले आदिल खान व कशिश ने आरोप लगाया कि विकास ने महिला को अश्लील तरीके से उठाया़ मोहल्ले के लोगों की ओर से आदिल खान ने थाना में आवेदन दिया है़ आवेदन में कहा गया है कि आये दिन रेस्टोरेंट से नशे में निकलने वाले लोग वहां से गुजरनेवाली महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते है़ं
रेस्टोरेंट संचालक रवींद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में उसके रेस्टोरेंट का कोई लेना-देना नहीं है़ इधर, लालपुर पुलिस का कहना है कि कशिश दागी किस्म का व्यक्ति है और पहले भी जेल जा चुका है़ महिला या उनकी पुत्री की ओर से थाना में कोई शिकायत नहीं की गयी है़ लोगों ने पुलिस को बताया कि जख्मी महिला को ऑर्किड अस्पताल में भरती कराया गया है़ जब पुलिस ने जानकारी ली, तो अस्पताल के रजिस्टर में दुर्घटना में घायल किसी महिला के इलाज कराने की बात सामने नहीं आयी़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़