जेपीएससी: 34 वर्ष बाद राज्य के विवि में शुरू हुई रीडर आैर प्रोफेसर की नियुक्ति
रांची: राज्य के पांच विवि रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुरमू विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में 34 साल बाद रीडर व प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. वहीं 22 साल बाद कॉलेज प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी है. विवि में रीडर व प्रोफेसर की सीधी नियुक्ति 1982 […]
सिदो-कान्हू मुरमू विवि में रीडर के 34, प्रोफेसर के 12 व प्राचार्य के चार रिक्त पद हैं. कोल्हान विवि में रीडर के 44, प्रोफेसर के 22 व प्राचार्य के 11 पद रिक्त हैं. नीलांबर-पीतांबर विवि में रीडर के 42, प्रोफेसर के 21 व प्राचार्य के चार पद रिक्त हैं. शिक्षकों की कमी से जहां पठन-पाठन प्रभावित है. वहीं प्राचार्य की कमी के कारण अंगीभूत कॉलेजों में प्रोफेसर इंचार्ज से काम चलाया जा रहा है. जेपीएससी द्वारा आवेदन पत्र सहित रिक्तियों का ब्यौरा व गाईडलाइन 30 नवंबर 2016 को वेबसाइट पर अपलोड करेगा. भरे हुए आवेदन पत्र निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या हाथों-हाथ 20 दिसंबर 2016 तक जमा होंगे. उम्मीदवार को आयोग की वेबसाइट से ही आवेदन पत्र व चालान डाउनलोड कर भरना है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










