Advertisement
रातू रोड चौड़ीकरण योजना को नहीं मिली स्वीकृति
रांची. रातू रोड चौड़ीकरण योजना को अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव ऐसे ही पड़ा रह गया. इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. ऐसे में चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है. अब इस योजना की स्वीकृति के लिए अगले वित्तीय […]
रांची. रातू रोड चौड़ीकरण योजना को अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव ऐसे ही पड़ा रह गया. इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. ऐसे में चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना पर काम शुरू होने की उम्मीद नहीं है. अब इस योजना की स्वीकृति के लिए अगले वित्तीय वर्ष का इंतजार किया जा रहा है. इस तरह रातू रोड से गुजरनेवाले वाहन चालकों को अभी जाम से राहत नहीं मिलेगी.
क्या है रातू रोड चौड़ीकरण की योजना : कचहरी चौक से लेकर बिजूपाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण करना है. वहीं एनएच (23) के रांची-गुमला मार्ग पर बेड़ो के पहले गड़गांव तक सड़क चौड़ी होनी है. इन सड़कों पर ट्रैफिक के अत्याधिक बोझ से होनेवाली अव्यवस्था से निबटने के लिए चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार हुआ था.
फ्लाई अोवर का मामला भी लटका है : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड में पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक फ्लाई अोवर बनवाने की घोषणा की थी. इसके लिए मंत्री ने 500 करोड़ रुपये देने पर सहमति भी जतायी थी. बाद में इस योजना का डीपीआर एनएचएआइ को बनाने के लिए दिया गया. अभी तक फ्लाई अोवर बनाने की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement