रांची: चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) रांची ने 12 वर्षीय छात्र के नाना नानी को फिट पर्सन घोषित करते हुए उन्हें देखभाल करने के लिए सौंप दिया है. न्यायिक प्रक्रिया के तहत झालसा ने मामले को सीडब्ल्यूसी, रांची को सौंपा था.
गौरतलब है कि मां के फेसबुक फ्रेंड से परेशान छात्र ने चीफ जस्टिस से बचाने की गुहार लगायी थी. उसके बाद उन्होंने इस मामले को झालसा को सौंपा था. इधर, सीडब्ल्यूसी के अधिकारी ने बताया कि कई लोगों को जुबेनाइल जस्टिस एक्ट की जानकारी नहीं है.
इस कारण इस प्रकार के मामला आने पर लोग परेशान हो जाते हैं. इस प्रकार के मामले में बच्चा या बच्ची की सहमति संबंधित रिश्तेदार के साथ रहने की होनी चाहिए, तभी उसके उस रिश्तेदार को उस बच्च को सौंपा जाता है.