7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रायी सुशी आउटसोर्सिंग

रांची/धनबाद : आउटसोर्सिंग कार्य कर रही सुशी इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड में बम और गोलियां चलीं. धनबाद जिले के झरिया कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में यह घटना हुई. शनिवार की सुबह नौ बजे भाजपा समर्थकों व आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. दोनों ओर से चले बम व गोली से पूरा इलाका थर्रा […]

रांची/धनबाद : आउटसोर्सिंग कार्य कर रही सुशी इंफ्रा माइनिंग लिमिटेड में बम और गोलियां चलीं. धनबाद जिले के झरिया कोयलांचल स्थित बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में यह घटना हुई. शनिवार की सुबह नौ बजे भाजपा समर्थकों व आउटसोर्सिंग समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. दोनों ओर से चले बम व गोली से पूरा इलाका थर्रा उठा. घटना के पीछे भाजपा समर्थकों की ओर से सुशी आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व स्थापित करने की बात सामने आयी है. झरिया में भाजपा के विधायक संजीव सिंह हैं. आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर बीते 11 नवंबर को भाजपा नेता सतीश महतो के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मियों को पीटा गया था. उस वक्त भी परियोजना में 40 राउंड से अधिक फायरिंग हुई थी.
कैसे घटी घटना : भाजपा नेता सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में पांच सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को भाजपा समर्थक बागडिगी बस्ती से जुलूस की शक्ल में परियोजना पहुंचे. वहां तैनात गार्ड मुमताज अंसारी व मोहम्मद रियाज अंसारी ने भाजपा समर्थकों को परियोजना में जाने से रोक दिया. इसके बाद भाजपा समर्थकों ने गार्ड के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. दोनों तरफ से नोक-झोंक शुरू हो गयी. देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया. सुशी कंपनी के समर्थक भी वहां पहुंचे गये. भाजपा व सुशी समर्थकों के बीच बम व गोली के धमाकों से बरारी में अफरा-तफरी मच गयी. दोनों ओर से लाठी, डंडा, तलवार के साथ गोली-बम चले. अपने-आप को घिरा देख भाजपा समर्थक भागने लगे, तभी दोनों तरफ से गोली चलने पर दर्जनों लोग घायल हो गये.
आउटसोर्सिंग स्थल पुलिस छावनी में तब्दील : घटना की सूचना पाकर जोड़ापोखर थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी गयी. उसके बाद सिंदरी अंचल के डीएसपी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में पांच थानों के थानेदार दलबल के साथ परियोजना पहुंचे. सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एसके शर्मा व सीआइएसएफ जवान भी पहुंचे. दोपहर के वक्त सिटी एसपी परियोजना पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर साइड इंचार्ज पंकज राय से घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि भाजपा समर्थक काम बंद कराने आ रहे थे, तभी आउटसोर्सिंग गार्ड ने उनलोगों को रोका. भाजपा समर्थकों व गार्डों के बीच नोक-झोंक होने लगी. तभी परियोजना में कार्यरत अन्य गार्ड वहां पहुंच गये.
घायलों के नाम : विनय यादव, मो आबिद अंसारी, मो फैयाज, मो आलम, धर्मेंद्र यादव, गार्ड मुमताज, मो रियाज (सभी आउटसोर्सिंग समर्थक), जितेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह, सुजीत यादव, भोला यादव, राहुल कुमार, मंतोष यादव, रोहित मंडल (सभी भाजपा समर्थक) घायल हुए. आउटसोर्सिंग कंपनी के छह समर्थकों का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है.
परियोजना में बम व गोली चलने की पुष्टि हुई है. साइड इंचार्ज के अनुसार बाहर से आये लोगों द्वारा गोली-बम चलाने से छह लोग घायल हुए हैं. दूसरे घायलों का फर्द बयान लिया गया है. मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अंशुमन कुमार, सिटी एसपी, धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें