झारखंड के ग्रामीण इलाके से लाह की खरीद की जाती है. छोटे व्यापारी किसानों से लाह खरीद कर उसे सेमी होलसेलर के पास जाकर बेचते हैं. फिर सेमी होलसेलर से होलसेलर के जरिये लाह फैक्ट्रियों तक पहुंचता है. जहां उसे अलग-अलग श्रेणियों में इस्तेमाल के लिए तैयार कर उद्योगों को उपलब्ध कराया जाता है. काला धन खपाने के लिए लाह के कारोबार में आये व्यापारी इस पूरे चेन का इस्तेमाल कर रहे हैं. गांवों में लाह उत्पादकों और छोटे व्यापारियों के माध्यम से 500-1000 के नोट के रूप में काला धन सफेद किया जा रहा है.
Advertisement
रांची : लाह में खपा रहे काला धन, आयकर को चकमा देने की फिराक
रांची : 500-1000 के नोट बंद होने के पूर्व लाह की कीमत 140-160 रुपये प्रति किलो थी, जो बीते 10 दिनों में बढ़ कर 300-320 रुपये प्रति किलो हो गयी है. खूंटी, तोरपा, जलडेगा, सिमडेगा, लचरागढ़ जैसी जगहों पर स्थित लाह फैक्ट्रियों में जमा स्टॉक लगातार बढ़ता जा रहा है. झारखंड के व्यापारी पश्चिम बंगाल […]
रांची : 500-1000 के नोट बंद होने के पूर्व लाह की कीमत 140-160 रुपये प्रति किलो थी, जो बीते 10 दिनों में बढ़ कर 300-320 रुपये प्रति किलो हो गयी है. खूंटी, तोरपा, जलडेगा, सिमडेगा, लचरागढ़ जैसी जगहों पर स्थित लाह फैक्ट्रियों में जमा स्टॉक लगातार बढ़ता जा रहा है. झारखंड के व्यापारी पश्चिम बंगाल के बलरामपुर और तुलिन के अलावा छत्तीसगढ़ की लाह फैक्ट्रियों के साथ भी मिल कर कर काम रहे हैं.
टैक्स फ्री है लाह का कारोबार : व्यापारियों के लाह पर निवेश के फैसले की वजह सरकार की खास नीतियां है. लाह को सरकार कृषि उत्पाद मानती है. लाह की खरीद-बिक्री पर किसी तरह का टैक्स नहीं है. लाह की स्टॉक लिमिट या परिवहन पर भी किसी तरह की रोक नहीं है. देश के किसी भी हिस्से में लाह का व्यापार करने के लिए सरकार से किसी तरह के लाइसेंस की जरूरत नहीं हाेती है.
उत्पादन में नंबर वन रहा है झारखंड : लाह उत्पादन में झारखंड का योगदान उल्लेखनीय है. झारखंड से लाह का निर्यात देश के विभिन्न शहरों के अलावा विदेशों में भी होता है. वर्ष 2013 में झारखंड ने रिकार्ड 11 हजार टन लाह का उत्पादन किया था. उस वर्ष पूरे देश में लाह का उत्पादन 19 हजार टन था. लाह का इस्तेमाल चूड़ियां बनाने में तो होता ही है. लाह का इस्तेमाल हैंडीक्राफ्ट में भी होता है. इसके साथ ही परफ्यूम, वॉर्निश और फलों की कोटिंग में भी लाह का प्रयोग किया जाता है. डाकघरों से पार्सल या जरूरी दस्तावेज भेजने के लिए पैकेट, लिफाफे को सील करने में भी लाह उपयोगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement