जिन्हें निलंबित किया गया है, उनमें कार्तिक सिंह मुंडा, भागीरथी मंडल, चाराे खलखो, राजू राम, कमला गंझू व मो वाहीद अंसारी शामिल हैं. 20 सितंबर को तमाड़ प्रखंड मुख्यालय में डीसी मनोज कुमार व डीडीसी वीरेंद्र कुमार सिंह ने मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की थी.
समीक्षा के दौरान मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी थी और तमाड़ प्रखंड के मनरेगा मजदूरों को भुगतान भी विलंब से किया गया था. समीक्षा बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने की वजह से दो पंचायत सेवकों लाल भुवनेश्वर नाथ शाहदेव व मनीकांत मुंडा का वेतन रोक दिया गया है. समीक्षा के दौरान डीसी ने पाया था कि पूरे रांची जिले में तमाड़ प्रखंड में लंबित योजनाओं की संख्या काफी अधिक है.