स्टॉल का उदघाटन भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव व मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
स्टॉल में लोगों के बैठने के लिए कुरसी की व्यवस्था की गयी थी. मोरचा की ओर से 17 नवंबर को कचहरी चौक स्थित एसबीआइ बैंक के समीप स्टॉल लगाया जायेगा. मौके पर महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, अभिषेक सिंह, डॉ राजीव शाहदेव, राकेश चौधरी, राज श्रीवास्तव, नवीन झा, सूर्य प्रभात, पंकज साहू, सूरज साहू, देवराज सिंह, श्याम बाबू, धनंतर पांडेय, विशाल साहू समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.