तीनों एक ही बाइक से तमाड़ के डोड़ेया गांव मेला देखने जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गये. पुलिस घटनास्थल से तीनों युवकों के शव थाना ले आयी है, उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को रिम्स भेजा जायेगा. घटना के बाद पुलिस ने कंटेनर के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
दुर्घटना में तीन युवक की मौत
तमाड़: रांची-टाटा मार्ग पर रूगड़ी उवि के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत बुधवार की शाम करीब चार बजे हो गयी. युवक डब्ल्यू बी 23 बी-5986 कंटेनर की चपेट में आ गये. बाइक सवार युवक समारू पुराण (32), हरीशचंद्र महतो (33),कैलाश महतो (28), बाबूरामडीह निवासी थे. तीनों एक ही बाइक […]
तमाड़: रांची-टाटा मार्ग पर रूगड़ी उवि के समीप एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवकों की मौत बुधवार की शाम करीब चार बजे हो गयी. युवक डब्ल्यू बी 23 बी-5986 कंटेनर की चपेट में आ गये. बाइक सवार युवक समारू पुराण (32), हरीशचंद्र महतो (33),कैलाश महतो (28), बाबूरामडीह निवासी थे.
तीनों एक ही बाइक से तमाड़ के डोड़ेया गांव मेला देखने जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गये. पुलिस घटनास्थल से तीनों युवकों के शव थाना ले आयी है, उसे पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को रिम्स भेजा जायेगा. घटना के बाद पुलिस ने कंटेनर के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गांव में मातम : घटना कि सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. तीनों युवकों के परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. तमाड़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण सिंह मुंडा ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुअावजा देने कि मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement