रांची: झारखंड की राजधानी रांची के तमाड़ इलाके में आज जंगली हाथियों के एक झुंड ने एक शिक्षक को कुचल कर मार डाला.वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रांची के तमाड़ इलाके में आज डेरा जमाये हाथियों के एक झुंड ने एक स्थानीय शिक्षक को कुचल कर मार दिया.
मृत शिक्षक के परिजनों को वन विभाग ने तत्काल 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की और शेष राशि आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद दी जायेगी.
झारखंड में नई बस्तियों के बनने और जंगलों के काटे जाने से हाथियों के सदियों से बने मार्ग (कोरिडोर) अनेक स्थानों पर बाधित हो गये हैं जिससे हाथी भटक कर शहरी इलाकों में और मानवीय बस्तियों में पहुंच जाते हैं जिससे आये दिन उनकी चपेट में ग्रामीण आ जाते हैं.