Advertisement
नयी तकनीक से उत्पादन को बेहतर करें : प्रो चट्टोपाध्याय
कार्यक्रम. बीआइटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन रांची : बीआइटी मेसरा में आयोजित प्रोद्योगिकी उत्पादन प्रक्रिया और वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का रविवार को समापन हुआ. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो चट्टोपाध्याय ने कहा कि प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की नयी तकनीक से उत्पादन को बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने शोधकर्ताओं और […]
कार्यक्रम. बीआइटी मेसरा में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
रांची : बीआइटी मेसरा में आयोजित प्रोद्योगिकी उत्पादन प्रक्रिया और वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा विषयक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का रविवार को समापन हुआ. समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रो चट्टोपाध्याय ने कहा कि प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की नयी तकनीक से उत्पादन को बेहतर किया जा सकता है.
उन्होंने शोधकर्ताओं और युवा अभियंताओं का आह्वान किया कि वे समय पर गुणवत्ता युक्त उत्पादन के लिए अपना ध्यान केंद्रित करें. वैश्विक बाजार की प्रतिस्पर्द्धा को भी उन्होंने समय के लिए जरूरी बताया. उन्होंने देश में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग की क्षमता और संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला. गोष्ठी के आयोजन समिति के सचिव राजीव अग्रवाल ने दो दिनों तक चली गोष्ठी और प्रस्तुत किये गये तकनीकी पेपरों का निचोड़ प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि अंतिम दिन भाभा परमाणु शोध केंद्र मुंबई के वैज्ञानिक डॉ कमल शर्मा, मेटाल्सा इंडिया के मानव प्रबंधन प्रमुख शौरभ प्रसाद और सीएसआइआर दुर्गापुर के सरफेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ एनसी मुनी ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रोडक्शन इंजीनियरिंग व मैन्युफैक्चरिंग में हो रहे बदलाव, औद्योगिक इंजीनियरिंग प्रबंधन विषय के रूप में विस्तृत जानकारी दी.
इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के संजय सेन और प्रोडक्शन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनय शर्मा ने दो दिनों के संगोष्ठी में बाहर से आये प्रतिभागियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर चेक गणराज्य के राजदूत मिलन होवोरका, एचइसी के सीएमडी ए घोष, मारुति सुजुकी के मुख्य संरक्षक एमएम सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement