मौके पर मेला लगा कर राज्य सरकार के विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की उपलब्धियों को दर्शाया जायेगा. राज्य के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों की लोकप्रिय वस्तुओं के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. श्रीमती खरे ने बताया कि 15 नवंबर को होनेवाले मुख्य समारोह में वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे. जिला स्तर पर आयोजित गीत-संगीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर चयनित सांस्कृतिक दलों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. 13 नवंबर को झारखंड की सांस्कृतिक विरासत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें राजधानी के विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में गुब्बारों से मोमेंटम झारखंड के प्रतीक चिह्न का प्रदर्शन भी होगा.
Advertisement
स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री करेंगे घोषणा, बनेगा आदिम जनजाति विकास प्राधिकार
रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन राज्य सरकार आदिम जनजाति विकास प्राधिकार के गठन की घोषणा करेगी. कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया कि स्थापना दिवस पर 13 से 15 नवंबर तक मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कला, संस्कृति व खेलकूद के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. […]
रांची : 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन राज्य सरकार आदिम जनजाति विकास प्राधिकार के गठन की घोषणा करेगी. कार्मिक सचिव निधि खरे ने बताया कि स्थापना दिवस पर 13 से 15 नवंबर तक मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कला, संस्कृति व खेलकूद के साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य भर से कला, संस्कृति एवं खेलकूद से जुड़े कलाकार व खिलाड़ी शामिल होंगे.
मौके पर मेला लगा कर राज्य सरकार के विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की उपलब्धियों को दर्शाया जायेगा. राज्य के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों की लोकप्रिय वस्तुओं के भी स्टॉल लगाये जायेंगे. श्रीमती खरे ने बताया कि 15 नवंबर को होनेवाले मुख्य समारोह में वीरता के लिए झारखंड मुख्यमंत्री पदक एवं सराहनीय सेवा के लिए झारखंड पुलिस पदक प्रदान किये जायेंगे. जिला स्तर पर आयोजित गीत-संगीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आधार पर चयनित सांस्कृतिक दलों को भी मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे. 13 नवंबर को झारखंड की सांस्कृतिक विरासत विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें राजधानी के विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले सकेंगे. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में गुब्बारों से मोमेंटम झारखंड के प्रतीक चिह्न का प्रदर्शन भी होगा.
स्थापना दिवस मेला में इन विभागों के लगेंगे स्टॉल : योजना सह वित्त विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, उच्च, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उद्योग, खान एवं भूतत्व विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इ-गवर्नेंस विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement