रांची: सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन के पक्ष में भाजपा सरकार के साथ खड़ी हो गयी है. पार्टी ने विपक्ष के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. पार्टी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में प्रेस कांफ्रेस कर लोगों को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने शनिवार को रातू रोड स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी में किये जा रहे संशोधन के खिलाफ विपक्ष भ्रम फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रहा है.
एक्ट में किया जा रहा संशोधन राज्यहित में है. उन्होंने कहा पार्टी टीएसी में लाये गये संशोधन प्रस्ताव का स्वागत करती है. इसका असर दूरगामी होगा और राज्य के विकास को बल मिलेगा. कुछ नेताओं और बिचौलियों को छोड़ पूरा राज्य इस संशोधन के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि आदिवासियों की जमीन कोई नहीं छीन सकता है. भाजपा हमेशा से आदिवासियों के साथ खड़ी रही है. विपक्षी दल चाहते हैं कि आदिवासियों के गांव तक विकास नहीं पहुंचे.
आजादी के बाद किसी सरकार ने पहली बार हिम्मत दिखायी है कि आदिवासियों की जमीन की लूट नहीं हो. अब तक कानून की आड़ में एक ही व्यक्ति रामगढ़, दुमका, बोकारो और रांची में जमीन खरीद लेता है. क्या आदिवासी को व्यवसाय करने का अधिकार नहीं है? मुख्यमंत्री ने जाति प्रमाण पत्र में सरना धर्म के उल्लेख और राज्य के सभी सरना-मसना स्थल के सौंदर्यीकरण की घोषणा की है. इससे विपक्ष परेशान है. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बसाने का काम कर रही है. इधर विधायक दल की बैठक में पहले ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन पर सहमति प्रदान कर दी गयी है.