गुरुवार अथवा शुक्रवार को पार्वती सिंह की हत्या की जानी थी़ मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है़ एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अमित रंजन के खिलाफ भाभी पार्वती सिंह ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ सहित कई अन्य मामला दर्ज कराया गया था, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनायी.
Advertisement
अपराध: भाभी की हत्या के लिए समस्तीपुर से बुलाये थे शूटर, देवर सहित छह गिरफ्तार
रांची:पिस्कामोड़ के ओझा मार्केट के समीप स्थित विकास नगर से पंडरा पुलिस ने तीन शूटर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक कट्टा व दो गाेली बरामद किये गये है़ं गिरफ्तार छह लोगों में शूटर अंशु सिंह, वरूण कुमार सिंह, भुटकुन सिंह और अमित रंजन व उसके दो साले विनय कुमार सिंह […]
रांची:पिस्कामोड़ के ओझा मार्केट के समीप स्थित विकास नगर से पंडरा पुलिस ने तीन शूटर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से एक कट्टा व दो गाेली बरामद किये गये है़ं गिरफ्तार छह लोगों में शूटर अंशु सिंह, वरूण कुमार सिंह, भुटकुन सिंह और अमित रंजन व उसके दो साले विनय कुमार सिंह व अभिषेक सिंह उर्फ राजू शामिल है़ं विधवा भाभी पार्वती सिंह की हत्या के लिए देवर अमित रंजन ने समस्तीपुर से तीन शूटर अंशु सिंह, वरूण कुमार सिंह व भुटकुन सिंह को रांची बुलाया था़ पुलिस को शूटर द्वारा पार्वती सिंह की हत्या की योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली़.
गुरुवार अथवा शुक्रवार को पार्वती सिंह की हत्या की जानी थी़ मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है़ एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अमित रंजन के खिलाफ भाभी पार्वती सिंह ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ सहित कई अन्य मामला दर्ज कराया गया था, जिससे परेशान होकर उसने हत्या की योजना बनायी.
डेढ़ लाख में हुआ था सौदा
पार्वती सिंह की हत्या के लिए शूटरों से डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ था़ उन्हें अग्रिम दस हजार रुपये दे दिये गये थे. बताया जाता है कि भाभी से परेशान होकर उसने अपने चचेरा साला विनय कुमार सिंह को सारी बात बतायी और उसकी हत्या की योजना बनायी़ उसने शूटरों के साथ सौदा तय कराने में मध्यस्थ का काम किया़ इस मामले में विनय ने अपने साला अभिषेक कुमार सिंह उर्फ राजू को भी शामिल कर लिया था़ शूटरोें द्वारा महिला की हत्या की योजना बनाने की भनक पुलिस को लग गयी और सभी पकड़े गये़.
क्या है मामला
बताया जाता है कि पार्वती सिंह के पति चितरंजन सिंह की कुछ दिनों पहले बीमारी से मौत हो गयी थी़ उनके इलाज के लिए बहनोई ने रुपये दिये थे. चितरंजन की मां ने बहनोई को रुपये नहीं चुका पाने के कारण घर के बगल की जमीन दामाद को लिख दी थी़ उसी के बाद से संपति का विवाद शुरू हुआ़ पार्वती सिंह चाहती है कि घर का बंटवारा हो जाये़ संपत्ति के बंटवारा को लेकर पार्वती सिंह हमेशा विवाद करती थी़ इसलिए अमित रंजन ने सोचा कि उसकी हत्या कर उसे रास्ते से ही हटा दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement